- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सिवनी में डीजल टैंकर में आग, युवक जिंदा जला
सिवनी में डीजल टैंकर में आग, युवक जिंदा जला
Seoni, MP
.jpg)
जिले के कोड़िया गांव के पास रविवार रात बड़ा हादसा हो गया। डीजल चोरी के दौरान एक टैंकर में अचानक आग लग गई। हादसे में गांव के युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि उसका भाई और टैंकर चालक झुलस गए।
टैंकर में करीब 14 हजार लीटर डीजल भरा था। आग लगते ही ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए जलते टैंकर को लगभग 50 मीटर दूर ले जाकर खड़ा किया और कूदकर अपनी जान बचाई।
हादसे का सिलसिला
बरघाट एसडीओपी ललित गठरे ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे ढाबे के पास खड़े टैंकर में आग लगी। आशंका है कि टैंकर से डीजल चोरी के दौरान यह हादसा हुआ।
इस हादसे में कौड़िया गांव निवासी पंकज पटले (23) की मौके पर ही मौत हो गई। उसका बड़ा भाई राहुल पटेल (27) और ड्राइवर अरविंद परिहार (45) झुलस गए।
4 किमी दूर तक दिखीं लपटें
आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें 3 से 4 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और रात ढाई बजे तक आग पर काबू पाया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर टैंकर गांव के पास खड़ा होता तो आग आसपास के इलाकों में फैलकर बड़ी तबाही मचा सकती थी।
ढाबा संचालक पर उठे सवाल
हादसे के बाद ढाबा संचालक ने ही पुलिस को सूचना दी। लेकिन घटना ने उसकी भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि चोरी और आग की पूरी घटना में ढाबा संचालक की जिम्मेदारी भी जांच का विषय है।