- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- महाकाल के दरबार में पहुंचे केजीएफ स्टार यश, बोले – दिल को छू गई यहां की पॉजिटिव एनर्जी
महाकाल के दरबार में पहुंचे केजीएफ स्टार यश, बोले – दिल को छू गई यहां की पॉजिटिव एनर्जी
Ujjain, MP

साउथ सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और 'केजीएफ' फिल्म से रातोंरात लोकप्रियता की ऊंचाइयों पर पहुंचे यश ने सोमवार तड़के उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन किए।
इस खास मौके पर वे प्रातःकालीन भस्म आरती में शामिल हुए और लगभग दो घंटे तक मंदिर परिसर में भगवान की आराधना में लीन नजर आए।
यश सुबह करीब 4 बजे मंदिर पहुंचे, जहां वे परंपरागत धोती और सोला पहनकर, माथे पर चंदन का तिलक लगाए, पूरी श्रद्धा के साथ बाबा महाकाल की पूजा में सम्मिलित हुए। भस्म आरती के पश्चात मंदिर समिति ने उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।
दर्शन के बाद अभिनेता यश ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “महाकाल के दर पर आकर आत्मिक शांति की अनुभूति होती है। यहां की पॉजिटिव एनर्जी बिल्कुल अलग है, जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। भगवान महाकाल का आशीर्वाद सभी पर बना रहे।”
गौरतलब है कि यश ने केजीएफ फिल्म में रॉकी भाई की भूमिका निभाकर न केवल भारतीय सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी गहरी छाप छोड़ी। उनकी गिनती आज साउथ इंडस्ट्री के टॉप सुपरस्टार्स में होती है।