- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- एमपी बोर्ड की दूसरी परीक्षा 17 जून से, फॉर्म भरने की आखिरी तारीख आज – यहां जानें पूरी प्रक्रिया
एमपी बोर्ड की दूसरी परीक्षा 17 जून से, फॉर्म भरने की आखिरी तारीख आज – यहां जानें पूरी प्रक्रिया
BHOPAL, MP
.jpg)
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के असफल विद्यार्थियों को एक और मौका देने की घोषणा की है। बोर्ड ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की द्वितीय परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा 17 जून से 5 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी।
इस विशेष अवसर का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियों को आज, 21 मई 2025 तक परीक्षा फॉर्म भरना अनिवार्य है। फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है, जिसमें छात्र www.mponline.gov.in पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा कार्यक्रम
-
हाई स्कूल (10वीं): 17 जून से 26 जून 2025
-
हायर सेकेंडरी (12वीं): 17 जून से 5 जुलाई 2025
कौन दे सकता है यह परीक्षा?
-
वे विद्यार्थी जो मुख्य परीक्षा में फेल हो गए थे।
-
वे विद्यार्थी जो अपने अंकों में सुधार (इंप्रूवमेंट) करना चाहते हैं।
नई शिक्षा नीति के तहत पहल
यह निर्णय नई शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के अंतर्गत लिया गया है। मध्य प्रदेश इस नीति के तहत द्वितीय परीक्षा का आयोजन करने वाला देश का तीसरा राज्य बन गया है। इस पहल से विद्यार्थियों को बिना साल गंवाए दूसरा मौका मिलेगा।
बोर्ड रिजल्ट 2025 में हुआ रिकॉर्ड ब्रेक
6 मई 2025 को घोषित MP बोर्ड रिजल्ट में 15 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा।
-
10वीं: 76.42% विद्यार्थी हुए पास
-
12वीं: 74.48% विद्यार्थियों को सफलता मिली
-
10वीं टॉपर: प्रज्ञा जायसवाल (सिंगरौली)
-
12वीं टॉपर: प्रियल (सतना)
लड़कियों ने इस बार भी शानदार प्रदर्शन कर बाजी मारी।
जरूरी सूचना
📅 फॉर्म भरने की अंतिम तारीख: आज, 21 मई 2025
🌐 आधिकारिक पोर्टल: www.mponline.gov.in