- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- खजुराहो एयरपोर्ट के पास खेत में गिरा रहस्यमयी ड्रोन, वायु सेना की टीम ने संभाली स्थिति
खजुराहो एयरपोर्ट के पास खेत में गिरा रहस्यमयी ड्रोन, वायु सेना की टीम ने संभाली स्थिति
खजुराहो, MP

खजुराहो एयरपोर्ट के पास मंगलवार दोपहर अचानक हड़कंप मच गया, जब एक खेत में 10 फीट लंबा ड्रोननुमा यंत्र गिरा मिला। आसपास के ग्रामीणों ने जैसे ही इस अजीब वस्तु को देखा, इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही वायु सेना की टीम मौके पर पहुंची। जवानों ने तुरंत ड्रोन जैसी वस्तु को उठाकर अपने वाहन में रखा और साथ ले गए। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि यह ड्रोन कहां से आया और किस मकसद से उड़ रहा था।
एयरपोर्ट डायरेक्टर संतोष सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि खजुराहो एयरपोर्ट का एयरस्पेस इस समय बंद है और यहां वायु सेना का सीक्रेट मिशन चल रहा है। हालांकि, उन्होंने मिशन से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कई लोग इसे वायु सेना के अभ्यास से जोड़ रहे हैं तो कुछ इसे सुरक्षा से जुड़ा मामला मान रहे हैं। फिलहाल वायु सेना की जांच पूरी होने तक रहस्य बना हुआ है।