- Hindi News
- बिजनेस
- IRCTC ने शुरू की फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग, जानें टाइमिंग और रूट
IRCTC ने शुरू की फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग, जानें टाइमिंग और रूट
BUSINESS NEWS
.jpg)
दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ महापर्व के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पश्चिम रेलवे ने तीन जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस-अयोध्या कैंट, बांद्रा टर्मिनस-लुधियाना जंक्शन और उधना-जयनगर रूट पर चलेंगी। इनकी बुकिंग IRCTC वेबसाइट और पीआरएस काउंटरों पर उपलब्ध है।
बांद्रा टर्मिनस-अयोध्या कैंट स्पेशल
-
ट्रेन नंबर: 09095
-
रवाना: 1 अक्टूबर से 19 नवंबर 2025, हर बुधवार सुबह 11:00 बजे बांद्रा टर्मिनस से
-
पहुँच: अगले दिन शाम 5:30 बजे अयोध्या कैंट
-
वापसी: ट्रेन नंबर 09096, 2 अक्टूबर से 20 नवंबर तक हर गुरुवार रात 9:00 बजे अयोध्या से रवाना, अगले शनिवार सुबह 6:00 बजे बांद्रा पहुंचेगी
-
मुख्य स्टॉपेज: बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी
बांद्रा टर्मिनस-लुधियाना जंक्शन स्पेशल
-
ट्रेन नंबर: 09097
-
रवाना: 5 अक्टूबर से 30 नवंबर, 2025, हर रविवार रात 9:50 बजे बांद्रा से
-
पहुँच: मंगलवार रात 12:30 बजे लुधियाना
-
वापसी: ट्रेन नंबर 09098, 7 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक हर मंगलवार सुबह 4:00 बजे लुधियाना से रवाना, अगले दिन सुबह 10:20 बजे बांद्रा पहुंचेगी
-
मुख्य स्टॉपेज: सूरत, वडोदरा, कोटा, नई दिल्ली, पानीपत, अंबाला
उधना-जयनगर स्पेशल
-
ट्रेन नंबर: 09151
-
रवाना: 30 सितंबर, 2025 सुबह 6:45 बजे उधना से
-
पहुँच: 1 अक्टूबर रात 9:30 बजे जयनगर
-
वापसी: ट्रेन नंबर 09152, 1 अक्टूबर रात 11:00 बजे जयनगर से रवाना, 3 अक्टूबर शाम 5:45 बजे उधना पहुंचेगी
-
मुख्य स्टॉपेज: सूरत, वडोदरा, प्रयागराज, आरा, पाटलिपुत्र, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी
बुकिंग और क्लासेस
इन ट्रेनों में AC 2-टियर, AC 3-टियर, स्लीपर और जनरल क्लास की सुविधा उपलब्ध होगी।
-
09151 की बुकिंग: 28 सितंबर से
-
09095, 09096, 09097, 09098 की बुकिंग: 29 सितंबर से
यात्री IRCTC वेबसाइट पर ट्रेन टाइमिंग, स्टॉपेज और रूट की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।