- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- सोनम वांगचुक की पत्नी बोलीं- CRPF की कार्रवाई से भड़की हिंसा, LG के कथन पर सवाल
सोनम वांगचुक की पत्नी बोलीं- CRPF की कार्रवाई से भड़की हिंसा, LG के कथन पर सवाल
Ladakh

गीतांजलि जे अंगमो ने कहा- CRPF की कार्रवाई ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन को हिंसक बना दिया।ह में कर्फ्यू और हिंसा के बाद वांगचुक की पत्नी ने केंद्र और प्रशासन की आलोचना की
जलवायु कार्यकर्ता और वैज्ञानिक सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी और लेह में कर्फ्यू लगाए जाने के बाद उनकी पत्नी गीतांजलि जे अंगमो ने केंद्र सरकार और पुलिस-प्रशासन की आलोचना की है। उनका कहना है कि लेह में युवाओं का विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण था, लेकिन CRPF द्वारा आंसू गैस का इस्तेमाल किए जाने के बाद हिंसा भड़क गई।
कर्फ्यू और प्रशासन पर तीखा हमला
गीतांजलि ने कहा कि युवाओं के विरोध के बहाने लगाया गया कर्फ्यू निंदनीय है। उन्होंने दावा किया कि प्रदर्शन शांति और देशभक्ति के साथ हो रहा था। उन्होंने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उनके पति को दोषी ठहराने के लिए मनगढ़ंत कहानी गढ़ी जा रही है, ताकि छठी अनुसूची के लागू होने की मांग से बचा जा सके।
गांधीवादी विरोध का हवाला
गीतांजलि ने बताया कि सोनम वांगचुक का विरोध हमेशा गांधीवादी और अहिंसक तरीके से रहा है। पिछले पांच वर्षों में छठी अनुसूची लागू करने की वकालत के लिए उनके उपवास और मार्च पूर्ण अहिंसा के सिद्धांत पर आधारित रहे हैं। उन्होंने कहा कि वांगचुक केवल वैज्ञानिक नहीं हैं, बल्कि युवाओं को प्रेरित करने वाले मानवतावादी नेता भी हैं।
सुरक्षा बलों की भूमिका पर सवाल
गीतांजलि ने CRPF की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पूछा कि गोली चलाने का आदेश किसने दिया। उन्होंने कहा कि उनका पति कहीं और भूख हड़ताल कर रहे थे और उन्होंने किसी भी हिंसक प्रदर्शन को भड़काया नहीं। उन्होंने डीजीपी और पुलिस पर एजेंडे के तहत काम करने का आरोप भी लगाया।
हिंसा और कर्फ्यू की स्थिति
24 सितंबर को हुई हिंसा के बाद लेह में BNSS 2023 की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू है। जिले में पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है, और बिना पूर्व अनुमति कोई रैली या मार्च नहीं निकाला जा सकता। इस हिंसा में कुल 44 लोग गिरफ्तार हुए हैं और चार लोगों की मौत हुई है।
गीतांजलि का कहना है कि लेह के लोग शांतिप्रिय, देशभक्त और राष्ट्रवादी हैं और इस तरह के दावे और हिंसा केवल सांस्कृतिक और सामाजिक तनाव बढ़ाते हैं।
....................................................................................................
दैनिक जागरण डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!