- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- डकैती की साजिश नाकाम: भाटपचलाना पुलिस ने मेवात गैंग को पकड़ा, ₹33 लाख का सामान बरामद
डकैती की साजिश नाकाम: भाटपचलाना पुलिस ने मेवात गैंग को पकड़ा, ₹33 लाख का सामान बरामद
Ujjain

उज्जैन जिले के भाटपचलाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने समय रहते बड़ी डकैती की साजिश को नाकाम कर दिया। पेट्रोल पंप पर हमला करने की फिराक में जुटे मेवात गैंग के पांच बदमाशों को दबोच लिया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से हथियार, वाहन और करीब 33 लाख रुपये मूल्य का सामान बरामद किया है।
पुलिस को मुखबिर से मिली थी सूचना
एएसपी (ग्रामीण) मयूर खंडेलवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भाटपचलाना क्षेत्र में कुछ संदिग्ध युवक पेट्रोल पंप के पास डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
क्या-क्या मिला आरोपियों से:
-
315 बोर का देशी कट्टा
-
2 जिंदा कारतूस
-
एक कटर
-
दो वाहन
-
अन्य सामान सहित कुल ₹33 लाख मूल्य का माल
गिरफ्तार आरोपी:
पकड़े गए पांच बदमाशों में चार मेवात क्षेत्र (हरियाणा) के निवासी हैं, जबकि एक आरोपी उज्जैन जिले से है। पूछताछ में आरोपियों ने पहले की गई कई चोरियों को कबूल किया है। पुलिस अब इनसे अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।
साजिश से पहले ही फेल हुए बदमाश
पुलिस की तत्परता से एक बड़ी आपराधिक वारदात टल गई। समय रहते की गई कार्रवाई से स्थानीय क्षेत्र में राहत और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। भाटपचलाना थाना पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।