- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे हरभजन सिंह, किए पूजन-दर्शन, नंदी हॉल में साधना कर लिया आशीर्वाद
बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे हरभजन सिंह, किए पूजन-दर्शन, नंदी हॉल में साधना कर लिया आशीर्वाद
Ujjain

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने आज उज्जैन स्थित विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। मंदिर पहुंचते ही उन्होंने नंदी हॉल में ध्यान साधना की और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की।
पूजन का आयोजन मंदिर के पुजारी आकाश शर्मा एवं पुरोहित पीयूष चतुर्वेदी द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से उपप्रशासक एस.एन. सोनी ने हरभजन सिंह का विधिवत स्वागत एवं सम्मान किया।
मीडिया से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, "यह मेरे जीवन का सौभाग्य है कि मुझे बाबा महाकाल के दर्शन करने का अवसर मिला। यहां आकर आत्मिक शांति की अनुभूति होती है।"
इस दौरान उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भी अपनी चिंता और आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "यह एक बेहद दुखद और निंदनीय घटना है। हमें एकजुट होकर ऐसे कृत्यों के खिलाफ कठोर कदम उठाने होंगे। यह किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं कि कोई हमारे देश में घुसकर निर्दोष नागरिकों की हत्या करे और हम चुप रहें।"
हरभजन सिंह की आस्था और देश के प्रति संवेदनशीलता ने एक बार फिर उन्हें खेल से परे एक जागरूक नागरिक के रूप में सामने लाया है।