- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- पोकलेन मशीन की चपेट में आया युवक, शरीर के हुए तीन टुकड़े; परिवार ने हत्या की आशंका जताई
पोकलेन मशीन की चपेट में आया युवक, शरीर के हुए तीन टुकड़े; परिवार ने हत्या की आशंका जताई
Khandwa, MP

मध्यप्रदेश के संत सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट में बुधवार रात दर्दनाक हादसा हुआ। यहां काम कर रहे 25 वर्षीय हेल्पर लखन उर्फ भूपेंद्र राजपूत की पोकलेन मशीन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद उसका धड़, सिर और एक हाथ अलग-अलग दिशा में जा गिरे।
यह हादसा रात लगभग 10 बजे हुआ, जब पोकलेन मशीन से डंपर में मुरूम डाली जा रही थी। अंधेरे में लखन मशीन के पास खड़ा था और ऑपरेटर को उसकी मौजूदगी की भनक नहीं लगी। पोकलेन का पंजा उसकी गर्दन से टकराया और लखन का शव तीन हिस्सों में बंट गया।
सिर सुबह मिला, डॉग स्क्वाड ने की तलाश
धड़ और हाथ रात में ही बरामद कर लिए गए, लेकिन सिर नहीं मिला। इसके लिए डॉग स्क्वाड की मदद ली गई और गुरुवार सुबह शव का तीसरा हिस्सा बरामद किया गया।
परिजन बोले- यह हादसा नहीं, हत्या है
मृतक के जीजा उमाशंकर सिसोदिया ने दावा किया कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित साजिश है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है। परिवार का आरोप है कि प्लांट में भारी लापरवाही बरती गई, जिससे यह घटना हुई।
कम उम्र में उजड़ गया परिवार का सहारा
लखन का परिवार गोराडिया गांव का निवासी है। पिता राधेश्याम ने बताया कि लखन ही घर का कमाने वाला इकलौता बेटा था। उनकी 9 एकड़ जमीन है, लेकिन वह सिंचित नहीं है, जिस कारण बेटे को मजदूरी करनी पड़ती थी। पिता ने भावुक होकर कहा कि अगर ज़मीन पर पानी होता, तो आज उनका बेटा ज़िंदा होता।
फॉरेंसिक और पुलिस की जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही मूंदी पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह हादसा था या किसी साजिश का नतीजा।