- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- शाजापुर में रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने कार को मारी टक्कर: 1 महिला की मौत, 4 घायल
शाजापुर में रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने कार को मारी टक्कर: 1 महिला की मौत, 4 घायल
Shajapur,MP
NH-52 पर अभयपुर–पनवाड़ी के बीच हादसा, देवास से लौट रहे थे पीड़ित; ट्रक चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
शाजापुर जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार और रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य लोग घायल हो गए। यह घटना आज की ताज़ा ख़बरों और भारत समाचार अपडेट में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।
हादसा सुबह करीब 9 बजे नेशनल हाईवे-52 पर अभयपुर और पनवाड़ी के बीच हुआ। पुलिस के अनुसार, एक अज्ञात ट्रक हाईवे पर गलत दिशा से आ रहा था, जिसने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन सड़क पर बुरी तरह मुड़ गया।
दुर्घटना में पचोर निवासी नीतू सोनी (40-45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार जगदीश सोनी, कीर्ति सोनी, तेज सोनी, एक छोटा बच्चा और एक बच्ची घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद सुनेरा पुलिस और डायल-112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पायलट महेंद्र सिंह और आरक्षक अभिषेक गुप्ता ने घायलों को शाजापुर जिला चिकित्सालय पहुँचाया, जहां सभी का इलाज जारी है।
सुनेरा थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने बताया कि पीड़ित परिवार देवास में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल से प्राप्त सबूतों और प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर ट्रक की पहचान की कोशिश की जा रही है।
NH-52 पर बढ़ती दुर्घटनाओं और ओवरस्पीडिंग को लेकर स्थानीय लोग पहले भी प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग कर चुके हैं। रॉन्ग साइड ड्राइविंग की वजह से होने वाले हादसे हाल के दिनों में लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे यह मुद्दा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार सेक्शन में भी चर्चा का विषय बन गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हाईवे पर अतिरिक्त गश्त बढ़ाई जाएगी और ब्लाइंड स्पॉट वाले क्षेत्रों में निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाने पर विचार किया जा रहा है। यह घटना पब्लिक इंटरेस्ट स्टोरी के रूप में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की ज़रूरत को फिर से रेखांकित करती है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
