- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- VIDEO: उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी में हंगामा: श्रद्धालु पर पटाखा फेंकने वाले युवक की पुलिस ने क...
VIDEO: उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी में हंगामा: श्रद्धालु पर पटाखा फेंकने वाले युवक की पुलिस ने की पिटाई
Ujjain, MP
हरिहर मिलन के दौरान गोपाल मंदिर के पास हुई घटना, प्रतिबंध के बावजूद फोड़े गए पटाखे; सोशल मीडिया पर पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल
मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की पारंपरिक सवारी के दौरान सोमवार रात एक विवादास्पद घटना सामने आई। हरिहर मिलन के दौरान एक युवक द्वारा श्रद्धालु पर पटाखे फेंकने के बाद पुलिस ने मौके पर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं।
घटना गोपाल मंदिर के समीप रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है, जब महाकाल की सवारी हरिहर मिलन के लिए पहुंची थी। यह वार्षिक आयोजन उज्जैन की धार्मिक परंपरा का अहम हिस्सा है, जिसमें भगवान हर (महाकाल) और भगवान हरि (गोपाल) का प्रतीकात्मक मिलन होता है। इसी दौरान सवारी में मौजूद एक युवक ने अचानक पटाखे जलाकर उन्हें भीड़ की ओर फेंक दिया।
प्रतिबंध के बावजूद फोड़े गए पटाखे
जानकारी के अनुसार, उज्जैन पुलिस प्रशासन ने पहले से ही सवारी मार्ग पर बम और पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाया था। बावजूद इसके युवक ने नियमों की अनदेखी की। जब पुलिस कर्मियों को इसकी भनक लगी, तो उन्होंने उसे पकड़कर सार्वजनिक रूप से पिटाई कर दी।
वीडियो हुआ वायरल, उठे सवाल
घटना का वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया। वीडियो में पुलिसकर्मी युवक को भीड़ के बीच पीटते नजर आ रहे हैं। कुछ श्रद्धालु पुलिस की कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं, तो कई लोगों ने इसे “अनुचित बर्ताव” बताते हुए सवाल उठाए हैं कि क्या इतनी कठोरता आवश्यक थी।
पुलिस का बयान
घटना पर उज्जैन पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सवारी के दौरान सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होती है। युवक ने प्रतिबंध के बावजूद पटाखे जलाए, जिससे भीड़ में भगदड़ जैसी स्थिति बन सकती थी। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और वायरल वीडियो की सत्यता भी परखी जाएगी।
धार्मिक आयोजन में सुरक्षा का सख्त पहरा
हरिहर मिलन और बाबा महाकाल की सवारी में हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया था। इस वर्ष पटाखों पर पूरी तरह रोक लगाई गई थी, ताकि आगजनी या चोट जैसी घटनाओं से बचा जा सके।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने फिलहाल युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों से घटना की रिपोर्ट तलब की गई है। उज्जैन कलेक्टर ने कहा है कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
