- Hindi News
 - टॉप न्यूज़
 - उत्तर प्रदेश में अभिनेत्री सबिता कलवार का धार्मिक-सामाजिक दौरा: खाटू श्याम जन्मोत्सव से लेकर भागवत क...
 
उत्तर प्रदेश में अभिनेत्री सबिता कलवार का धार्मिक-सामाजिक दौरा: खाटू श्याम जन्मोत्सव से लेकर भागवत कथा तक बनीं आस्था का प्रतीक
Jagran Desk
                                                 बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री सबिता कलवार इन दिनों उत्तर प्रदेश के धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में अपनी उपस्थिति से लोगों का दिल जीत रही हैं।
अपनी सादगी, आध्यात्मिक दृष्टि और संवेदनशील स्वभाव के लिए जानी जाने वाली सबिता कलवार ने हाल ही में रायबरेली और प्रतापगढ़ जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।
रायबरेली में खाटू श्याम जन्मोत्सव में श्रद्धा से झुकीं सबिता कलवार
1 नवम्बर को रायबरेली में आयोजित श्री खाटू श्याम जी जन्मोत्सव में अभिनेत्री सबिता कलवार की उपस्थिति कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रही। हिंदू युवा वाहिनी संगठन द्वारा आयोजित इस विशाल आयोजन में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।
कार्यक्रम में जितेन्द्र सिंह, सूरज सिंह बिसेन, विकास कौशल, लाली आहूजा, रॉबिन साहू और मोनू सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
सबिता कलवार ने इस अवसर पर कहा —
“ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में एकता, सद्भाव और संस्कारों के संवर्धन का माध्यम बनते हैं।”
इसके बाद उन्होंने सीधीपीठ मंदिर के दर्शन कर राष्ट्र और समाज की समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
प्रतापगढ़ में श्रीमद् भागवत कथा में किया आध्यात्मिक संवाद
2 नवम्बर को अभिनेत्री सबिता कलवार प्रतापगढ़ जिले के मंधाता क्षेत्र में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में पहुँचीं। कथा का वाचन श्री मुकेश आनंद जी महाराज द्वारा किया गया, जिसमें क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे।

इस आयोजन में तेज प्रकाश सिंह, अजय सिंह और अनुज सिंह जैसे कई स्थानीय गणमान्य लोग भी शामिल हुए।
अपने संबोधन में सबिता कलवार ने कहा —
“धर्म और संस्कृति हमारी पहचान हैं, जो हमें आत्मिक शांति और जीवन के सच्चे मूल्य सिखाते हैं।”
लखनऊ में ब्रांड शूट के बाद भी समाज से जुड़ी रहीं सबिता
3 नवम्बर को सबिता कलवार ने लखनऊ में एक ब्रांड शूट पूरा किया और 4 नवम्बर को मुंबई लौटने से पहले प्रदेश की जनता से मिलने का अवसर भी लिया। उन्होंने कहा कि वे आगे भी देशभर के धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों में सक्रिय भागीदारी जारी रखेंगी।
उनके इस दौरे के दौरान लोगों ने जगह-जगह उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उनकी विनम्रता और समाजसेवी दृष्टिकोण ने जनमानस पर गहरी छाप छोड़ी है।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

