- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- 'इंडियन अवतार' में नजर आया US उपराष्ट्रपति वेंस का परिवार
'इंडियन अवतार' में नजर आया US उपराष्ट्रपति वेंस का परिवार
JAGRAN DESK

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इन दिनों भारत के दौरे पर हैं और उनके साथ उनका पूरा परिवार भी आया है। चार दिवसीय भारत यात्रा की शुरुआत सोमवार को दिल्ली आगमन के साथ हुई, जहां पहुंचते ही उनका परिवार भारतीय पारंपरिक परिधान में नजर आया। वेंस के बच्चों की कुर्ता-पायजामा पहने हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं – “पूरा परिवार अपनाए हुए है भारत की संस्कृति को।”
अक्षरधाम मंदिर में किए दर्शन
दिल्ली पहुंचते ही वेंस परिवार ने अक्षरधाम मंदिर जाकर दर्शन किए। इस दौरान सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए थे। मंदिर परिसर में उनका पारंपरिक भारतीय पहनावा हर किसी का ध्यान खींच रहा था।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ डिनर मीटिंग
इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी उपराष्ट्रपति से मुलाकात कर व्यापक चर्चा करेंगे। बातचीत के बाद, वेंस और उनके परिवार के सम्मान में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रात्रिभोज का आयोजन भी किया गया है।
शीर्ष भारतीय अधिकारी भी रहेंगे मौजूद
इस डिनर और चर्चा के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिसरी और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी मौजूद रह सकते हैं।
जयपुर और आगरा भी जाएंगे
वेंस परिवार की भारत यात्रा सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं है। वे अपनी यात्रा के दौरान जयपुर और आगरा भी जाएंगे, जहां भारतीय संस्कृति, विरासत और पर्यटन स्थलों से रूबरू होंगे।
व्यापारिक संबंधों पर भी बात संभव
यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत 60 देशों पर प्रस्तावित शुल्क को अस्थायी रूप से रोक दिया है। दोनों देशों के बीच अब द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की दिशा में बातचीत चल रही है, जिसमें शुल्क, बाजार पहुंच और अन्य व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा संभावित है।