- Hindi News
 - टॉप न्यूज़
 - योगी बोले – कांग्रेस और आरजेडी हैं बिहार के विकास के ग्रहण, एनडीए ही बनाएगा स्वर्णिम बिहार
 
योगी बोले – कांग्रेस और आरजेडी हैं बिहार के विकास के ग्रहण, एनडीए ही बनाएगा स्वर्णिम बिहार
Jagran Desk
                                                 बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सोमवार को मुजफ्फरपुर में आयोजित एक बड़ी जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया।
एनडीए प्रत्याशी रंजन कुमार के समर्थन में प्रचार करते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी ने बिहार के विकास पर ग्रहण लगाया था, और आज वे फिर से राज्य को उसी अंधेरे दौर में धकेलना चाहते हैं।
“1992 से 2005 तक अपराध, अपहरण और अराजकता का दौर था”
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आरजेडी शासनकाल में बिहार अपराध और अराजकता का पर्याय बन गया था।
उन्होंने आरोप लगाया कि उस दौर में 60 से अधिक जातीय नरसंहार और 30 हजार से ज्यादा अपहरण हुए थे।
“बिहार में उस समय बूथ चोरी, पुल चोरी, रोड चोरी, और तालाब चोरी आम बात थी — यही था आरजेडी का विकास मॉडल,” योगी ने कहा।
उन्होंने व्यंग्य करते हुए जोड़ा, “उस दौर में डीजीपी को मुंशी और मुख्य सचिव को बाबू कहा जाता था, शासन पूरी तरह गुंडों के हवाले था।”

“खानदानी लुटेरों ने खानदानी माफिया पैदा किए”
योगी ने कहा कि बिहार के लोग उस दौर में भय के साये में जी रहे थे।
“किसी व्यापारी, डॉक्टर, इंजीनियर या बच्चे तक की सुरक्षा नहीं थी। ‘गोलू अपहरण कांड’ उस समय की भयावह स्थिति का प्रतीक है,” उन्होंने कहा।
योगी ने तंज कसते हुए कहा कि खानदानी लुटेरों ने खानदानी माफियाओं को जन्म दिया, लेकिन अब जनता फिर से वैसा राज नहीं देखना चाहती।

“मोदी-नीतीश के नेतृत्व में बिहार स्वर्णिम युग की ओर”
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार अब विकास की नई कहानी लिख रहा है।
उन्होंने कहा कि “बिहार आज रेलवे, एयर और वाटर कनेक्टिविटी से जुड़ रहा है। मखाना जैसे स्थानीय उत्पाद अब वैश्विक बाजार तक पहुंच चुके हैं। राज्य में आईआईएम, एम्स और नए मेडिकल कॉलेजों का जाल बिछाया जा रहा है।”
योगी ने इसे “मौर्य काल के स्वर्ण युग” की पुनः वापसी बताया।
“पप्पू, टप्पू, अप्पू फिर से संकट में डालना चाहते हैं बिहार”
गांधीजी के तीन बंदरों का उदाहरण देते हुए योगी ने विपक्ष पर निशाना साधा —
“आज इंडी गठबंधन के तीन बंदर — पप्पू, टप्पू और अप्पू — बिहार को फिर से पहचान के संकट में झोंकना चाहते हैं।
एक सच देख नहीं सकता, दूसरा सुन नहीं सकता, तीसरा बोल नहीं सकता।”
उन्होंने कहा कि “एनडीए सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर और सीतामढ़ी में जानकी मंदिर का निर्माण कराया, जो विपक्ष कभी नहीं कर पाता।”
“यूपी में बुलडोजर ने अपराधियों को हांफने पर मजबूर किया”
योगी ने अपने ‘बुलडोजर मॉडल’ का उदाहरण देते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में हमने माफियाओं का इलाज बुलडोजर से किया।
अब यूपी में न अपराध है, न दंगा, सब चंगा है।
बिहार में भी एनडीए सरकार बनेगी तो यही मॉडल विकास और सुरक्षा की गारंटी बनेगा।”
 
“बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे”
सभा के अंत में योगी ने युवाओं और मतदाताओं से अपील की —
“बिहार के युवा प्रतिभाशाली हैं, उन्हें अब फिर से अंगड़ाई लेने की जरूरत है।
जो लोग बिहार के विकास को रोकते रहे, उन्हें सत्ता से दूर रखना होगा।”
उन्होंने कहा, “बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।
एनडीए ही सुरक्षा, समृद्धि और विकास की गारंटी है।”
सभा में केंद्रीय मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी, यूपी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह, मप्र के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, और भाजपा पदाधिकारी सहित एनडीए प्रत्याशी रंजन कुमार मंच पर मौजूद रहे।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
