- Hindi News
- बालीवुड
- मुंबई में टीवी एक्टर जीशान खान की कार दुर्घटना, बाल-बाल बचे अभिनेता
मुंबई में टीवी एक्टर जीशान खान की कार दुर्घटना, बाल-बाल बचे अभिनेता
bollywood
वर्सोवा में हुई आमने-सामने की टक्कर; पुलिस में मामला दर्ज, अभिनेता सुरक्षित
टीवी और वेब सीरीज के लोकप्रिय अभिनेता जीशान खान शनिवार रात वर्सोवा इलाके में सड़क हादसे का शिकार हुए। हादसे में उनकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन अभिनेता किसी भी गंभीर चोट से बच गए। घटना के तुरंत बाद जीशान ने पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई।
जीशान खान, जिन्हें कुमकुम भाग्य और बिग बॉस ओटीटी जैसे शो में देखा गया है, अपनी काली कार में घर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, उनकी कार एक ग्रे वाहन से आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार के एयरबैग खुल गए।
दुर्घटना 8 दिसंबर की रात लगभग 8:30 बजे मुंबई के वर्सोवा इलाके में हुई। स्थानीय लोगों और CCTV फुटेज के अनुसार, कार और दूसरी गाड़ी की सीधी टक्कर सड़क पर नियंत्रण खो जाने के कारण हुई।
शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि सड़क पर वाहन नियंत्रण खो जाने की वजह से हादसा हुआ। हालांकि, जीशान सुरक्षित हैं और किसी भी गंभीर चोट की सूचना नहीं है। उनकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
जीशान खान ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में स्टार प्लस के शो कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान से की। इसके बाद उन्होंने सोनी टीवी के परवरिश सीजन 2 और जी टीवी के कुमकुम भाग्य में काम किया। कुमकुम भाग्य में उन्होंने आर्यन खन्ना का किरदार निभाया था। इसके अलावा, वह म्यूजिक वीडियो और डिजिटल शो में भी सक्रिय रहे हैं।
अभिनेता का नाम ऑन-स्क्रीन को-स्टार रेहाना पंडित के साथ जुड़ा था, हालांकि 2021 में दोनों अलग हो गए। 2024 में उनके फिर से संबंध सुधारने की खबरें आई थीं।
हादसे के बाद जीशान सुरक्षित पाए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उनकी सुरक्षा की जानकारी मिलने के बाद प्रशंसकों और सहकर्मियों ने सोशल मीडिया पर राहत व्यक्त की। पुलिस जांच पूरी होने के बाद हादसे के कारणों का विस्तृत खुलासा किया जाएगा।
