- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल सिनेमा हॉल में विवाद, युवकों ने फिल्म के दौरान मचाया हंगामा
भोपाल सिनेमा हॉल में विवाद, युवकों ने फिल्म के दौरान मचाया हंगामा
MP Bhopal
‘धुरंधर’ के भावुक सीन के बीच आपत्ति जताने पर मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
भोपाल के आशिमा मॉल में स्थित सिनेप्लेक्स में फिल्म ‘धुरंधर’ के दौरान मंगलवार को विवादित घटना सामने आई। फिल्म का इमोशनल सीन चल रहा था कि कुछ युवकों ने अचानक शोरगुल शुरू कर दिया। इस दौरान पीछे बैठे परिवार ने व्यवधान पर आपत्ति जताई, जिससे कहासुनी और बाद में हाथापाई तक का मामला बन गया।
मिसरोद थाना प्रभारी रतन सिंह परिहार ने बताया कि घटना सोमवार की सुबह हुई। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवकों और परिवार के बीच झूमाझटकी और हाथापाई हुई।
सूत्रों के अनुसार, युवकों का शोरगुल पहले केवल सीटियों तक सीमित था, लेकिन परिवार की आपत्ति पर बात बढ़ी। युवकों ने विरोध करने वाले दर्शकों से बहस शुरू कर दी, जो मारपीट में बदल गई। फिलहाल किसी पक्ष ने थाने में औपचारिक शिकायत नहीं दर्ज करवाई है।
पुलिस और प्रबंधन की प्रतिक्रिया
थाना प्रभारी ने कहा कि वीडियो के आधार पर फिलहाल कोई कार्रवाई संभव नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सिनेमा हॉल प्रबंधन या किसी दर्शक की तरफ से शिकायत मिलती है, तो पुलिस तुरंत कानूनी कार्रवाई करेगी।
सिनेमा हॉल प्रबंधन ने फिलहाल विस्तृत बयान नहीं दिया है, लेकिन बताया गया है कि सुरक्षा नियमों और दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए घटनास्थल की जांच की जा रही है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
