वेलिंगटन टेस्ट का पहला दिन: वेस्टइंडीज ढही, न्यूजीलैंड ने संभाली कमान

sports

On

ब्लेयर टिकनर ने झटके 4 विकेट, फील्डिंग में चोट लगने से बाहर; मेजबान टीम ने 24 रन पर खोया नहीं कोई विकेट

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत बुधवार को बेसिन रिज़र्व में हुई, जहां मेहमान टीम पहली ही पारी में 205 रन पर सिमट गई।
मेजबान तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर ने नियंत्रित गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके, लेकिन दिन के अंतिम सत्र में फील्डिंग के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए।दिन समाप्ति तक न्यूजीलैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 24 रन बना लिए थे।


वेस्टइंडीज की अच्छी ओपनिंग, लेकिन मध्यक्रम ने निराश किया

टॉस न्यूजीलैंड ने जीता और गेंदबाजी चुनी। शुरू में यह फैसला उलटा पड़ा, क्योंकि जॉन कैंपबेल और ब्रैंडन किंग ने धैर्य और आक्रामकता के संतुलन के साथ 66 रन की साझेदारी जोड़ दी।
लेकिन जैसे ही पहला विकेट गिरा, कैरेबियाई बल्लेबाजी का संतुलन बिगड़ गया।

कैंपबेल 44 और किंग 33 के योगदान तक ही सीमित रहे।
शाई होप (48) ने कुछ समय टिककर खेला, लेकिन बाकी बल्लेबाज टिकनर और माइकल रे के सामने संघर्ष करते दिखे।
चार खिलाड़ी खाता खोले बिना आउट हुए, जिससे 75 ओवर में पूरी पारी 205 पर समाप्त हो गई।


माइकल रे ने डेब्यू में दम दिखाया

न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला तेज गेंदबाज माइकल रे के लिए यादगार बना जिन्होंने अपने पहले ही टेस्ट में 3 विकेट हासिल किए।
उनकी तेज़ी और उछाल ने वेस्टइंडीज के मिडिल ऑर्डर को लगातार परेशान किया।
जैकब डफ़ी और ग्लेन फीलिप्स को एक-एक विकेट मिला।


फाइन लेग पर डाइव लगाते ही चोटिल हुए टिकनर

पारी के 67वें ओवर में टिकनर फाइन लेग की ओर क्षेत्ररक्षण कर रहे थे।
टेवलिन इमलाक का शॉट बाउंड्री लाइन पार करने ही वाला था कि टिकनर ने डाइव लगाई।
गेंद तो रुक गई, लेकिन उनका बायां कंधा अचानक मुड़ गया, जिसके बाद वे उठ नहीं सके।

फिजियो टीम ने मैदान पर ही प्राथमिक जांच की और तत्पश्चात उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया।
टीम मैनेजमेंट के अनुसार उनकी चोट की गंभीरता स्कैन रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी।


न्यूजीलैंड ने अंतिम सत्र में जोखिम लेने से बचा

लैथम और कॉन्वे ने पारी की शुरुआत संयम से की।
गेंद नई थी और वेस्टइंडीज के गेंदबाज लगातार स्विंग ढूंढने की कोशिश कर रहे थे।
दोनों अनुभवी ओपनरों ने स्थिति को समझते हुए विकेट बचाए रखा और टीम को 24/0 के सुरक्षित स्कोर तक पहुंचाया।दूसरे दिन का खेल न्यूजीलैंड के लिए बढ़त हासिल करने का अवसर लेकर आएगा।

🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

वेलिंगटन टेस्ट का पहला दिन: वेस्टइंडीज ढही, न्यूजीलैंड ने संभाली कमान

टाप न्यूज

वेलिंगटन टेस्ट का पहला दिन: वेस्टइंडीज ढही, न्यूजीलैंड ने संभाली कमान

ब्लेयर टिकनर ने झटके 4 विकेट, फील्डिंग में चोट लगने से बाहर; मेजबान टीम ने 24 रन पर खोया नहीं...
स्पोर्ट्स 
वेलिंगटन टेस्ट का पहला दिन: वेस्टइंडीज ढही, न्यूजीलैंड ने संभाली कमान

पीयूष मिश्रा ने रणबीर कपूर को बताया “इतना नंगा और बेशर्म आदमी”: सेट पर खुली रणबीर की सहजता

फिल्म ‘रॉकस्टार’ और ‘तमाशा’ में काम करने का अनुभव साझा करते हुए अभिनेता ने जताई हैरानी
बालीवुड 
पीयूष मिश्रा ने रणबीर कपूर को बताया “इतना नंगा और बेशर्म आदमी”: सेट पर खुली रणबीर की सहजता

गर्लफ्रेंड माहिका की अनुचित तरीके से ली गई फोटो पर क्रिकेटर का कड़ा रिएक्शन—“सबकी हदें होती हैं”

“हर महिला की सीमाएं होती हैं, इन्हें नजरअंदाज करना गलत है”—क्रिकेटर का बयान
स्पोर्ट्स 
गर्लफ्रेंड माहिका की अनुचित तरीके से ली गई फोटो पर क्रिकेटर का कड़ा रिएक्शन—“सबकी हदें होती हैं”

रोज हाई हील्स पहनना पड़ सकता है भारी, जानें सेहत पर पड़ने वाले गंभीर असर

लगातार हाई हील्स पहनने से पैर, घुटने और रीढ़ की हड्डी को हो सकता है नुकसान; एक्सपर्ट दे रहे सावधानी...
लाइफ स्टाइल 
रोज हाई हील्स पहनना पड़ सकता है भारी, जानें सेहत पर पड़ने वाले गंभीर असर

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software