- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- भिलाई में शादी के दबाव पर प्रेमिका की निर्मम हत्या: आरोपी ने मोमोज खिलाकर वार किया, फिर शव जलाया
भिलाई में शादी के दबाव पर प्रेमिका की निर्मम हत्या: आरोपी ने मोमोज खिलाकर वार किया, फिर शव जलाया
CG Durg
दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय युवक ने 30 वर्षीय प्रेमिका की हत्या कर आग लगा दी; पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच तेज़ कर दी
दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में 7 दिसंबर की शाम 24 वर्षीय युवक विजय बांधे ने अपनी 6 साल बड़ी प्रेमिका उर्मिला निषाद (30) की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पहले युवती को मोमोज और चाईनीज पकौड़ा खिलाया और फिर धारदार चापर से उसके गले पर कई वार किए। हत्या के बाद उसने शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
मृतका का अधजला शव 8 दिसंबर की सुबह करगाडीह-पाउवारा नहर के पास बने खेल मैदान में मिला। कोटवार केवलदास मानिकपुरी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आसपास से पैरा और अन्य साक्ष्य जब्त किए।
पुलिस ने बताया कि विजय बांधे और उर्मिला निषाद के बीच 2-3 साल से अफेयर चल रहा था। दोनों के बीच आर्थिक लेन-देन और शादी को लेकर विवाद चलते रहे। उर्मिला लगातार शादी के दबाव डाल रही थी, जिससे युवक परेशान था। आरोपी ने शादी और निजी जीवन में तनाव के कारण हत्या की योजना बनाई।
कैसे हुई हत्या
जानकारी के अनुसार, 7 दिसंबर की शाम विजय ने उर्मिला को गौतम नगर, सुपेला से बहाना बनाकर सुनसान नहर के पास ले गया। वहां दोनों ने खाना खाया और उसी दौरान विजय ने चापर से वार कर उसे मार डाला। इसके बाद पहचान मिटाने के लिए उसने शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और अपने गांव करगाडीह लौट गया।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
हत्या के एक दिन बाद 9 दिसंबर को विजय खुद सुपेला थाना पहुंचा और गुमशुदगी दर्ज कराने का प्रयास किया। पुलिस को शक होने पर आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपी का खून से सना कपड़ा भी जब्त किया। SSP विजय अग्रवाल ने बताया कि छह टीमों की मदद से सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल और गुमशुदगी रिपोर्ट खंगाली गई।
पृष्ठभूमि और विश्लेषण
विकासशील शहर भिलाई में प्रेम-संबंधों में हिंसा के कई मामले सामने आ चुके हैं। इस घटना ने सामाजिक और मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों की तरफ ध्यान खींचा है। विशेषज्ञों का कहना है कि पारिवारिक दबाव और आर्थिक तनाव के कारण अक्सर व्यक्तिगत विवाद हिंसा में बदल जाते हैं।पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के साथ अन्य संभावित संलिप्त लोगों की पहचान कर रही है। जांच पूरी होने के बाद न्यायिक प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
