- Hindi News
- बालीवुड
- अजय देवगन का ऑपरेशन सिंदूर पर भावुक बयान — "युद्ध कोई नहीं चाहता, पर जब विकल्प ना बचे तो जवाब ज़रूरी...
अजय देवगन का ऑपरेशन सिंदूर पर भावुक बयान — "युद्ध कोई नहीं चाहता, पर जब विकल्प ना बचे तो जवाब ज़रूरी है"
Bollywod

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने बुधवार को 'कराटे किड: लेजेंड्स' के हिंदी ट्रेलर लॉन्च के मौके पर भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भावुक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को सलाम करते हुए कहा कि जब विकल्प समाप्त हो जाते हैं, तब देश को जवाब देना ही होता है।
अजय देवगन ने कहा, "कोई भी युद्ध नहीं चाहता, लेकिन जब विकल्प न बचे, तो मजबूरन कदम उठाना पड़ता है। मैं हमारी सेना, प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार को सलाम करता हूं जिन्होंने कठिन निर्णय को भी पूरी मजबूती से लिया और सफलतापूर्वक अंजाम दिया। धन्यवाद।"
दरअसल, 7 मई को भारत की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर बड़ी सैन्य कार्रवाई की गई थी। यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था।
अजय-युग की डबिंग जोड़ी: 'कराटे किड: लेजेंड्स' में दे रहे आवाज
इस मौके पर अजय देवगन ने अपनी आगामी डबिंग प्रोजेक्ट 'कराटे किड: लेजेंड्स' पर भी बात की। खास बात यह है कि इस फिल्म के हिंदी संस्करण में अजय और उनके बेटे युग देवगन दोनों ही अपनी आवाज दे रहे हैं। अजय, जैकी चैन के लोकप्रिय किरदार मिस्टर हान को आवाज देंगे, वहीं युग लीड रोल ‘ली फोंग’ के लिए डबिंग करेंगे।
यह पहली बार है जब अजय किसी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में वॉइस ओवर कर रहे हैं, और युग के लिए भी यह डेब्यू है।
फिल्म की कहानी और रिलीज की तैयारी
'कराटे किड: लेजेंड्स' की कहानी एक ऐसे किशोर की है जो नए स्कूल में एडजस्ट करने की कोशिश करता है और एक कराटे चैंपियन से भिड़ता है। फिल्म में जैकी चैन और डेनियल लारूसो उसके मार्गदर्शक की भूमिका में नज़र आएंगे।
इस फिल्म को जोनाथन एंटविसल ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी रॉब लिबर ने लिखी है। यह फिल्म 'कोबरा काई' टीवी सीरीज़ की घटनाओं के तीन साल बाद की कहानी को आगे बढ़ाती है। जैकी चैन, राल्फ मैकचियो, बेन वांग, सैडी स्टेनली और मिंग-ना वेन जैसे कई सितारे इस फिल्म में नज़र आएंगे।