- Hindi News
- बालीवुड
- रणवीर सिंह के खिलाफ FIR: चावुंडी दैव परंपरा के अपमान का आरोप, कांतारा की देवी को ‘भूत’ कहने पर विवाद...
रणवीर सिंह के खिलाफ FIR: चावुंडी दैव परंपरा के अपमान का आरोप, कांतारा की देवी को ‘भूत’ कहने पर विवाद
बॉलीवुड न्यूज
IFFI गोवा में मंचीय टिप्पणी और मिमिक्री को लेकर बेंगलुरु में मामला दर्ज; 8 अप्रैल को CMM कोर्ट में सुनवाई
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ हिंदू धार्मिक भावनाओं और कर्नाटक की चावुंडी दैव परंपरा के कथित अपमान को लेकर बुधवार को हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई। मामला 28 नवंबर 2025 को गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के दौरान मंच पर की गई टिप्पणियों और अभिनय से जुड़ा है। शिकायत बेंगलुरु के वकील प्रशांत मेथल ने दर्ज कराई है।
एफआईआर के अनुसार, रणवीर सिंह पर दैवा परंपरा से जुड़े पवित्र तत्वों का मजाक उड़ाने और चावुंडी (चामुंडा) दैव को ‘महिला भूत’ कहकर संबोधित करने का आरोप है। शिकायतकर्ता का कहना है कि अभिनेता ने मंच पर पंजुरली और गुलिगा दैव से जुड़े भाव-हावभाव की मिमिक्री कर उन्हें हास्यास्पद ढंग से प्रस्तुत किया, जिससे आस्था रखने वालों की भावनाएं आहत हुईं।
यह मामला अब बेंगलुरु की प्रथम अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट (CMM) अदालत को भेज दिया गया है। अदालत ने 23 जनवरी 2026 को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 175 (3) के तहत पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था। इससे पहले 27 दिसंबर 2025 को निजी शिकायत दायर की गई थी। मामले की अगली सुनवाई 8 अप्रैल को निर्धारित है।
क्या है पूरा विवाद
रणवीर सिंह IFFI के एक सत्र में फिल्म ‘कांतारा’ और उसके निर्देशक-अभिनेता ऋषभ शेट्टी की परफॉर्मेंस पर टिप्पणी कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मंच पर उस दृश्य का उल्लेख किया, जिसमें दैव परंपरा का चित्रण है, और कथित तौर पर ‘फीमेल घोस्ट’ शब्द का इस्तेमाल किया। इसके बाद उन्होंने उसी पात्र की मिमिक्री भी की। सोशल मीडिया पर कार्यक्रम के वीडियो वायरल होने के बाद तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कुछ क्लिप्स में मंच से उतरने के बाद भी मिमिक्री जारी रहने का दावा किया गया, जिस पर ऋषभ शेट्टी उन्हें रोकते दिखे।
पहले भी दर्ज हुई थी शिकायत
इससे पहले पणजी में हिंदू जनजागृति समिति ने भी अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और माफी की मांग की थी। इसके बाद रणवीर सिंह ने सार्वजनिक माफीनामा जारी करते हुए कहा था कि उनका उद्देश्य फिल्म में ऋषभ शेट्टी की परफॉर्मेंस की सराहना करना था और यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हों तो वे दिल से क्षमा चाहते हैं।
कानूनी प्रक्रिया के तहत पुलिस जांच करेगी और अदालत में पक्ष रखे जाएंगे। फिलहाल अभिनेता की ओर से बेंगलुरु एफआईआर पर कोई नई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। मामले ने कलात्मक अभिव्यक्ति और धार्मिक आस्था के बीच संतुलन को लेकर एक बार फिर बहस तेज कर दी है।
-------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
