फिल्म बॉर्डर-2 के चर्चित गाने ‘घर कब आओगे’ को लेकर संगीतकार अनु मलिक ने अपना पक्ष सार्वजनिक किया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि भले ही वह नए वर्जन का हिस्सा न हों, लेकिन ऑरिजिनल गाने का क्रेडिट उन्हें मिलना चाहिए। अनु मलिक का कहना है कि ‘संदेशे आते हैं’ के बिना बॉर्डर-2 की कल्पना अधूरी है और चूंकि मूल धुन उन्होंने ही तैयार की थी, इसलिए उनका नाम देना फिल्ममेकर्स की जिम्मेदारी है।
साल 1997 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल बॉर्डर-2 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है। इस फिल्म में ‘संदेशे आते हैं’ को रीक्रिएट कर ‘घर कब आओगे’ टाइटल के साथ इस्तेमाल किया गया है। यह गाना पहले ही चर्चा में है और इसका टीजर भी जारी हो चुका है। हालांकि, इस नए गाने में अनु मलिक सीधे तौर पर शामिल नहीं हैं।
हाल ही में पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में अनु मलिक ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि फिल्ममेकर्स उन्हें क्रेडिट देंगे। उन्होंने कहा, “यह गाना दोबारा बनाया गया है, मैं इसका हिस्सा नहीं हूं, लेकिन इसकी मूल रचना मेरी है। लोग हमारे योगदान को जानते हैं, इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। ‘संदेशे आते हैं’ के बिना बॉर्डर-2 बन ही नहीं सकती। इस गाने में मेरा और जावेद अख्तर का योगदान बहुत बड़ा है, इसलिए हमारा नाम कहीं न कहीं होना ही चाहिए।”
ऑरिजिनल गाने ‘संदेशे आते हैं’ के बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे, जबकि संगीत अनु मलिक ने दिया था। इस गाने को रूप कुमार राठौड़ और सोनू निगम ने आवाज दी थी। यह गीत देशभक्ति संगीत के इतिहास में एक अहम मुकाम रखता है। इसके लिए जावेद अख्तर को 1997 में फिल्मफेयर अवॉर्ड, 1998 में स्क्रीन अवॉर्ड और 45वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
नए गाने ‘घर कब आओगे’ की बात करें तो इसका संगीत मिथुन ने तैयार किया है और बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। इस गीत को अरिजीत सिंह, सोनू निगम, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ ने मिलकर गाया है। गाने की रिलीज 2 जनवरी को तय है।
अनु मलिक इससे पहले भी इस गाने के बनने की कहानी साझा कर चुके हैं। उनके मुताबिक, एक दिन स्टूडियो में बैठे-बैठे उन्हें एक धुन सूझी, जिसे उन्होंने जावेद अख्तर को सुनाया। जावेद अख्तर ने वही धुन निर्देशक जेपी दत्ता को सुनाई, जिन्हें यह बेहद पसंद आई। शुरुआती चर्चा में तय किया गया था कि गाना तीन दिनों में कंपोज किया जाएगा, लेकिन बातचीत के दौरान महज सात मिनट में अनु मलिक ने पूरे गाने की धुन तैयार कर दी।
बॉर्डर-2 में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। ऐसे में गाने को लेकर उठी यह क्रेडिट बहस फिल्म की रिलीज से पहले ही एक नया मुद्दा बनकर सामने आई है, जिस पर अब फिल्ममेकर्स की प्रतिक्रिया का इंतजार है।
-------------------------------------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
