- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- MIC बैठक में प्रोटोकॉल को लेकर टकराव, सभापति की मौजूदगी पर उठा सवाल
MIC बैठक में प्रोटोकॉल को लेकर टकराव, सभापति की मौजूदगी पर उठा सवाल
बिलासपुर
बिलासपुर नगर निगम में मेयर इन-काउंसिल की बैठक के दौरान नियमों को लेकर तीखी बहस, 52 प्रस्तावों पर लगी मुहर
नगर निगम बिलासपुर की मेयर इन-काउंसिल (MIC) बैठक मंगलवार को उस वक्त विवादों में आ गई, जब बैठक में सभापति की मौजूदगी को लेकर तीखी बहस छिड़ गई। MIC सदस्य विजय ताम्रकार ने खुले तौर पर सवाल उठाते हुए कहा कि नियमों के अनुसार सभापति को MIC बैठक में बैठने का अधिकार नहीं है। इस पर सभापति विनोद सोनी ने पलटवार किया और पूर्व परंपराओं का हवाला देते हुए आपत्ति जताई। विवाद इतना बढ़ा कि मेयर पूजा विधानी और नगर निगम कमिश्नर प्रकाश सर्वे की मौजूदगी में सचिव से नियम स्पष्ट कराने पड़े।
बैठक नगर निगम के विकास भवन स्थित दृष्टि सभा कक्ष में आयोजित की गई थी। एजेंडे में शहर विकास और प्रशासनिक कार्यों से जुड़े 52 प्रस्ताव शामिल थे। बैठक की अध्यक्षता मेयर पूजा विधानी कर रही थीं और सभी MIC सदस्य मौजूद थे। इसी दौरान सभापति विनोद सोनी भी बैठक कक्ष में पहुंचे, जिस पर विजय ताम्रकार ने आपत्ति दर्ज कराई।
तीन महीने पुराने विवाद से जुड़ा मामला
विवाद की जड़ तीन माह पूर्व हुई सामान्य सभा की बैठक बताई जा रही है। उस बैठक में सभापति विनोद सोनी ने MIC सदस्य विजय ताम्रकार को प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए पीछे की सीट पर बैठने को कहा था। ताम्रकार ने इसे अपना अपमान बताते हुए उस वक्त भी नाराजगी जताई थी। मंगलवार को जब सभापति MIC बैठक में उपस्थित हुए, तो ताम्रकार ने उसी प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए उनकी मौजूदगी पर सवाल खड़ा कर दिया।
ताम्रकार ने कहा कि नगर निगम के नियमों के अनुसार MIC की बैठक में केवल मेयर और MIC सदस्य ही शामिल हो सकते हैं। सभापति का इसमें कोई औपचारिक अधिकार नहीं है। इस पर सभापति विनोद सोनी ने जवाब दिया कि पूर्व में भी सभापति MIC बैठकों में शामिल होते रहे हैं और तब किसी ने आपत्ति नहीं की।
सचिव से पूछा गया नियम-कानून
बहस बढ़ने पर नगर निगम के सचिव राजेंद्र अवस्थी से नियमों की स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया। सचिव अवस्थी ने बताया कि नियम पुस्तिका के अनुसार MIC बैठक में केवल मेयर और नामित MIC सदस्य ही बैठ सकते हैं। इस जवाब के बाद विजय ताम्रकार ने अपनी आपत्ति दोहराई, जबकि सभापति ने इसे परंपरा और व्यवहारिक व्यवस्था से जोड़कर देखा।
मेयर पूजा विधानी और कमिश्नर प्रकाश सर्वे ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया, ताकि बैठक की कार्यवाही बाधित न हो। इसके बाद एजेंडे के बिंदुओं पर चर्चा आगे बढ़ी।
52 प्रस्तावों पर सर्वसम्मति
विवाद के बावजूद बैठक में शहर विकास, प्रशासनिक स्वीकृतियों और अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़े सभी 52 प्रस्तावों पर चर्चा हुई और सर्वसम्मति से MIC की मुहर लगाई गई। बैठक समाप्त होने के बाद भी प्रोटोकॉल को लेकर असहमति की चर्चा नगर निगम परिसर में होती रही।
नगर निगम सूत्रों के अनुसार, इस विवाद के बाद प्रोटोकॉल और बैठक व्यवस्था को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश तय करने पर विचार किया जा सकता है, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति न बने। फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर मामले को शांत मानते हुए नियमित कार्यवाही जारी रखने की बात कही जा रही है।
-----------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
