- Hindi News
- बालीवुड
- सोनीपत में बॉर्डर 2 के अभिनेता सुदेश बेरी, शहीदों को किया नमन
सोनीपत में बॉर्डर 2 के अभिनेता सुदेश बेरी, शहीदों को किया नमन
बालीवुड न्यूज़
कार्यक्रम में बोले— युद्ध में कोई विजेता नहीं होता, असली ताकत शांति और सम्मान में है
चर्चित युद्ध आधारित फिल्म बॉर्डर 2 में नायब सूबेदार मथुरादास का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुदेश बेरी शुक्रवार को हरियाणा के सोनीपत पहुंचे। शहर के गांधी चौक स्थित ट्रेडिंग गुरुकुल इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान अभिनेता ने देशभक्ति, शहीदों के बलिदान और युद्ध की वास्तविकता पर बेबाक विचार रखे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जंग में किसी की जीत नहीं होती, दोनों पक्ष नुकसान उठाते हैं, जबकि असली विजय शांति से ही हासिल होती है।
कार्यक्रम की शुरुआत सुदेश बेरी के स्वागत के साथ हुई, जहां संस्थान के निदेशक, छात्र और स्थानीय लोग मौजूद रहे। इसी मंच से उन्होंने ट्रेडिंग गुरुकुल की नई डिजिटल एप्लिकेशन का शुभारंभ भी किया, जिसका उद्देश्य युवाओं और आम नागरिकों को घर बैठे वित्तीय शिक्षा उपलब्ध कराना है। आयोजन में बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं शामिल रहीं।
फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर बातचीत करते हुए सुदेश बेरी ने बताया कि यह फिल्म केवल युद्ध नहीं, बल्कि शहीदों के सम्मान की कहानी है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर के पहले भाग में जिन जवानों ने देश के लिए बलिदान दिया था, उनके सम्मान को दूसरे भाग में हर दृश्य के माध्यम से याद किया गया है। अभिनेता के मुताबिक, फिल्म में उनका किरदार ऐसा है, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से झकझोर देगा और देशभक्ति की भावना से भर देगा।
अभिनेता ने बताया कि फिल्म में उनका किरदार ड्यूटी के लिए घर से निकलते ही शहीद हो जाता है, जो यह दिखाता है कि सीमा पर तैनात हर सैनिक किस तरह हर पल बलिदान के लिए तैयार रहता है। उन्होंने कहा कि दर्शक इस दृश्य को देखकर तालियां बजाने के साथ-साथ भावुक भी होंगे।
शहीदों के सम्मान पर बोलते हुए सुदेश बेरी ने अंतरराष्ट्रीय उदाहरण देते हुए कहा कि कई देशों में एक सैनिक के बलिदान को राष्ट्रीय सम्मान के रूप में देखा जाता है। उन्होंने कहा कि भारत में भी शहीदों का सर्वोच्च सम्मान होना चाहिए, क्योंकि उन्हीं की वजह से देश सुरक्षित है। उन्होंने दोहराया कि युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है और शांति ही स्थायी रास्ता है।
इस अवसर पर सोनीपत के वीर सपूत कर्नल होशियार सिंह के बलिदान को भी विशेष रूप से याद किया गया। सुदेश बेरी ने उनके योगदान को नमन करते हुए कहा कि ऐसे योद्धाओं की वजह से ही देश गर्व से खड़ा है। उन्होंने कहा कि जब तक ऐसे बहादुर जन्म लेते रहेंगे, तब तक भारत सुरक्षित रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान ट्रेडिंग गुरुकुल इंस्टीट्यूट की ओर से बॉर्डर 2 की टिकटें निःशुल्क कराने की घोषणा भी की गई, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा। सुदेश बेरी ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि सिनेमा के जरिए देशभक्ति को जन-जन तक पहुंचाना एक सकारात्मक प्रयास है।
अंत में संस्थान के निदेशक रविंद्र भारद्वाज ने बताया कि नई एप्लिकेशन के जरिए अब युवा, गृहणियां और निवेश में रुचि रखने वाले लोग प्रोफेशनल तरीके से फाइनेंशियल ट्रेडिंग सीख सकेंगे। कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी के संदेश के साथ संपन्न हुआ।
-------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
