- Hindi News
- बालीवुड
- सोनम कपूर ने साझा किया नया मैटरनिटी फोटोशूट, ऑल-ब्लैक लुक में दिखा आत्मविश्वास और एलिगेंस
सोनम कपूर ने साझा किया नया मैटरनिटी फोटोशूट, ऑल-ब्लैक लुक में दिखा आत्मविश्वास और एलिगेंस
बालीवुड न्यूज़
दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान स्टाइलिश अंदाज़ में नजर आईं एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर तस्वीरों को मिली बड़ी प्रतिक्रिया
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान कराया गया मैटरनिटी फोटोशूट सोशल मीडिया पर साझा किया है। सोमवार को सामने आईं तस्वीरों में सोनम ऑल-ब्लैक आउटफिट में बेबी बंप के साथ आत्मविश्वास और सादगी का संतुलित प्रदर्शन करती नजर आईं। तस्वीरें सामने आते ही फैन्स और फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की प्रतिक्रियाएं शुरू हो गईं।
सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “मामा’s डे आउट।” फोटोशूट में उन्होंने ब्लैक हाई-नेक क्रॉप टॉप के साथ स्ट्रक्चर्ड ब्लेजर पहना है, जिसे पेंसिल-स्टाइल मैक्सी स्कर्ट के साथ स्टाइल किया गया है। यह लुक पारंपरिक मैटरनिटी फैशन से हटकर आधुनिक और सशक्त नजर आता है।
आउटफिट के साथ सोनम ने एक्सेसरीज को सीमित रखा। डायमंड पेंडेंट, वेस्ट चेन, कुछ स्टेटमेंट रिंग्स और ब्लैक हर्मेस बकेट बैग ने उनके लुक को संतुलित फिनिश दी। मेकअप में उन्होंने सॉफ्ट ग्लैम अप्रोच अपनाई, जिसमें हल्की शिमर आईशैडो, शार्प आईलाइनर और नैचुरल लिप टोन शामिल रहे। इस पूरे लुक को सोनम की बहन और जानी-मानी फैशन स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने स्टाइल किया है।
यह पहला मौका नहीं है जब सोनम कपूर का मैटरनिटी लुक चर्चा में आया हो। इससे पहले भी उनकी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान उनके फैशन स्टेटमेंट्स को सराहा गया था। सोनम पहले से एक बेटे की मां हैं। उनके बेटे वायु का जन्म अगस्त 2022 में हुआ था। अब दूसरी बार मां बनने की खबर के बाद से वह सार्वजनिक जीवन में सीमित लेकिन सकारात्मक उपस्थिति बनाए हुए हैं।
सोनम कपूर ने 8 मई 2018 को उद्योगपति आनंद आहूजा से मुंबई में सिख रीति-रिवाजों के साथ विवाह किया था। आनंद आहूजा शाही एक्सपोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और फैशन ब्रांड ‘भाने’ के मालिक भी हैं। कपल अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर संतुलित और गरिमापूर्ण रवैया अपनाता रहा है।
फिल्मी करियर की बात करें तो सोनम कपूर ने 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से अभिनय की शुरुआत की थी। रांझणा, नीरजा और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया। उनकी आखिरी फिल्म ब्लाइंड जुलाई 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।
फिलहाल सोनम कपूर फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी और सार्वजनिक प्रस्तुतियां लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। ताजा मैटरनिटी फोटोशूट को लेकर माना जा रहा है कि सोनम ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि मातृत्व और आत्मविश्वास एक साथ आगे बढ़ सकते हैं।
-----------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
