- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मध्यप्रदेश में आईटी और डेटा सेंटर निवेश को लेकर गूगल ने दिखाई गंभीर रुचि
मध्यप्रदेश में आईटी और डेटा सेंटर निवेश को लेकर गूगल ने दिखाई गंभीर रुचि
भोपाल (म.प्र.)
दावोस में हुई बैठक में आईटी, आईटीईएस, हरित ऊर्जा और जेमिनी एआई पर हुई विस्तृत चर्चा
भोपाल। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2026 के दौरान दावोस में गूगल के एशिया पैसिफिक क्षेत्र के प्रेसिडेंट संजय गुप्ता और मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हुई अहम बैठक में राज्य में आईटी, आईटीईएस और डेटा सेंटर सेक्टर में निवेश की संभावनाओं पर गहन चर्चा हुई। बैठक में गूगल की ओर से मध्यप्रदेश में तकनीकी अवसंरचना और डिजिटल नवाचार के क्षेत्र में निवेश को लेकर सकारात्मक संकेत दिए गए।
बैठक में गूगल के एशिया पैसिफिक प्रेसिडेंट गुप्ता ने स्पष्ट किया कि मध्यप्रदेश में तेजी से विकसित हो रहा आईटी इकोसिस्टम, स्थिर नीतियां और निवेश अनुकूल वातावरण वैश्विक टेक कंपनियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है। उन्होंने राज्य में प्रस्तावित और मौजूदा डेटा सेंटर परियोजनाओं, आईटी और आईटीईएस सेक्टर में निवेश की संभावनाओं पर रुचि व्यक्त की।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने राज्य की आईटी नीति, डेटा सेंटर नीति और निवेशकों को उपलब्ध कराए जा रहे प्रोत्साहनों की जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया गया कि राज्य सरकार आईटी और डेटा सेंटर परियोजनाओं के लिए सतत और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु हरित ऊर्जा आधारित नीति तैयार कर रही है।
बैठक में गूगल की ओर से जेमिनी एआई (Gemini AI) के माध्यम से कृषि और शिक्षा क्षेत्रों में नवाचार और डिजिटल समाधान लागू करने की संभावनाओं पर भी विचार साझा किए गए। अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट एग्रीकल्चर, फसल प्रबंधन, डिजिटल शिक्षा और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग से राज्य में व्यापक बदलाव लाए जा सकते हैं।
राज्य शासन ने गूगल जैसी वैश्विक कंपनी की विशेष आवश्यकताओं को पूरा करने की मध्यप्रदेश की क्षमता, उपलब्ध भूमि, बेहतर कनेक्टिविटी, कुशल मानव संसाधन और अनुकूल नीतिगत ढांचे को रेखांकित किया। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि निवेशकों को सिंगल विंडो सिस्टम, त्वरित अनुमोदन और दीर्घकालिक सहयोग प्रदान किया जाएगा।
बैठक के बाद गूगल के एशिया पैसिफिक क्षेत्र के प्रेसिडेंट संजय गुप्ता ने कहा कि आईटी अवसंरचना, डिजिटल इनोवेशन और स्किल डेवलपमेंट के जरिए मध्यप्रदेश को एक उभरते तकनीकी केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में सहयोग की व्यापक संभावनाएं हैं। उन्होंने राज्य सरकार के साथ निरंतर संवाद और साझेदारी बनाए रखने पर सहमति जताई।
विशेषज्ञों के अनुसार, यदि यह निवेश साकार होता है तो इससे न केवल राज्य में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, बल्कि मध्यप्रदेश राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आईटी निवेश मानचित्र पर मजबूत उपस्थिति दर्ज कर सकेगा। आने वाले समय में इस पहल को लेकर औपचारिक प्रस्ताव और तकनीकी टीमों के दौरे की संभावना भी जताई जा रही है।
------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
