देशभक्ति से भरपूर एक्शन ड्रामा ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा दी है। फिल्म ने शुरुआती दो दिनों में कुल ₹72.69 करोड़ की कमाई कर ली है, जिससे यह साल 2026 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। पहले दिन शानदार शुरुआत के बाद दूसरे दिन भी फिल्म की रफ्तार बनी रही, जो इसके मजबूत कंटेंट और दर्शकों के भरोसे को दर्शाती है।
बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ ने पहले दिन ₹32.10 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने ₹40.59 करोड़ की कमाई दर्ज की। इस तरह दो दिनों में ही फिल्म ने बड़ी फिल्मों की श्रेणी में खुद को मजबूती से स्थापित कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि वीकेंड और आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में और इजाफा हो सकता है।
इसी बीच, फिल्म के प्रमोशन को लेकर शनिवार को मुंबई के एक थिएटर में उस वक्त खास माहौल बन गया, जब वरुण धवन अचानक दर्शकों के बीच पहुंच गए। थिएटर में वरुण को देखकर फैंस हैरान भी हुए और बेहद खुश भी। कई दर्शकों ने उनसे बातचीत की और यादगार पल को कैमरे में कैद करते हुए सेल्फी ली। सोशल मीडिया पर इस दौरान के वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
फिल्म में वरुण धवन मेजर होशियार सिंह दहिया के किरदार में नजर आ रहे हैं। उनके अभिनय और एक्शन सीक्वेंस को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। खासकर युवाओं के बीच उनके किरदार को लेकर चर्चा तेज है, जो फिल्म की टिकट खिड़की पर मजबूत पकड़ का एक अहम कारण माना जा रहा है।
इससे पहले शुक्रवार रात मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी आयोजित की गई थी। इस स्क्रीनिंग में फिल्म से जुड़े कलाकारों के अलावा कई जाने-माने चेहरे शामिल हुए। स्क्रीनिंग में सनी देओल और वरुण धवन की मौजूदगी ने खास ध्यान खींचा। इसके अलावा अभिनेता अहान शेट्टी अपने माता-पिता सुनील शेट्टी और माना शेट्टी के साथ पहुंचे। अहान को सपोर्ट करने उनकी बहन अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल भी मौजूद रहे।
स्क्रीनिंग में फिल्म और खेल जगत से जुड़े कई अन्य नाम भी नजर आए। अभिनेता आर्यन खान अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे, वहीं सोनम बाजवा, अन्या सिंह, मेधा राणा और क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल भी इस मौके पर दिखे। सितारों की मौजूदगी ने फिल्म को लेकर बने माहौल को और मजबूत किया।
---------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
