टी-20 वर्ल्ड कप विवाद के बीच पाकिस्तान ने घोषित की टीम, सलमान आगा को कमान

स्पोर्ट्स डेस्क

On

बाबर आजम की वापसी, 6 नए चेहरे; बांग्लादेश विवाद के बावजूद PCB ने साफ किया रुख

टी-20 वर्ल्ड कप से हटने की संभावित धमकियों और कूटनीतिक तनाव के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। सलमान अली आगा को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि पूर्व कप्तान बाबर आजम की टीम में वापसी हुई है। चयन ऐसे समय पर किया गया है, जब बांग्लादेश से जुड़े मुद्दे को लेकर पाकिस्तान के टूर्नामेंट में भाग लेने पर सवाल खड़े हो रहे थे।

टीम की घोषणा लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में PCB के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर और चयन समिति के सदस्य आकिब जावेद, कप्तान सलमान आगा और व्हाइट-बॉल हेड कोच माइकल जेम्स हेसन की मौजूदगी में की गई। PCB ने स्पष्ट किया कि सभी अटकलों के बावजूद पाकिस्तान वर्ल्ड कप की तैयारियों पर पूरी तरह केंद्रित है।

अनुभव और युवा जोश का संतुलन

घोषित स्क्वॉड में अनुभव और नए खिलाड़ियों का संतुलित मिश्रण देखने को मिला है। बाबर आजम, फखर जमान, शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान जैसे सीनियर खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है। वहीं, छह ऐसे खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं, जिन्हें पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिलेगा। इनमें फहीम अशरफ, ख्वाजा मोहम्मद नफे, मोहम्मद सलमान मिर्जा, साहिबजादा फरहान और उस्मान तारीक शामिल हैं।

PCB अधिकारियों का कहना है कि चयन प्रदर्शन, फिटनेस और हालिया फॉर्म के आधार पर किया गया है। टीम प्रबंधन का मानना है कि नए खिलाड़ियों को बड़े मंच का अनुभव देना भविष्य की रणनीति का अहम हिस्सा है।

विवाद की पृष्ठभूमि

टीम ऐलान से ठीक एक दिन पहले PCB प्रमुख मोहसिन नकवी ने कहा था कि यदि पाकिस्तानी सरकार निर्देश देती है, तो टीम वर्ल्ड कप से हटने पर भी विचार कर सकती है। यह बयान बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर किए जाने के बाद सामने आया था। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने चेतावनी दी कि वर्ल्ड कप से हटने की स्थिति में खिलाड़ियों को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) नहीं दिया जाएगा। इन घटनाक्रमों ने PCB पर दबाव बढ़ा दिया था।

पाकिस्तानी टीम 7 फरवरी को कोलंबो में नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी। टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है, जहां उसका सामना भारत समेत अन्य मजबूत टीमों से होगा। 20 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में हर टीम चार ग्रुप मैच खेलेगी, जिसके बाद सुपर-8 और नॉकआउट चरण होंगे।

वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगा। यह सीरीज 29 और 31 जनवरी तथा 1 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम में होगी। टीम का तैयारी शिविर रविवार से शुरू हो चुका है।

PCB का कहना है कि तमाम राजनीतिक और प्रशासनिक चुनौतियों के बावजूद टीम का फोकस प्रदर्शन पर है और लक्ष्य टूर्नामेंट में मजबूत शुरुआत करना है।

-----

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

भारत आज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 खेलकर हासिल कर सकता है लगातार पांचवीं सीरीज जीत

टाप न्यूज

भारत आज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 खेलकर हासिल कर सकता है लगातार पांचवीं सीरीज जीत

गुवाहाटी में हाई स्कोरिंग मुकाबले की संभावना, अक्षर पटेल और बुमराह की वापसी पर नजर
स्पोर्ट्स 
भारत आज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 खेलकर हासिल कर सकता है लगातार पांचवीं सीरीज जीत

पर्थ स्कॉर्चर्स ने छठी बार BBL खिताब जीता: सिडनी सिक्सर्स को 6 विकेट से हराया

मार्श की 44 रन की पारी और रिचर्डसन के 3 विकेट से तय हुआ खिताबी मुकाबला
स्पोर्ट्स 
पर्थ स्कॉर्चर्स ने छठी बार BBL खिताब जीता: सिडनी सिक्सर्स को 6 विकेट से हराया

भोपाल में हिस्ट्रीशीटर पर बेरहमी हमला: सब्बल-हथौड़े से हाथ-पैर तोड़े गए, कार में तोड़फोड़

बदमाशों ने बिना नंबर की गाड़ियों से रोका रास्ता, हमला कर फरार हुए
मध्य प्रदेश  भोपाल 
भोपाल में हिस्ट्रीशीटर पर बेरहमी हमला: सब्बल-हथौड़े से हाथ-पैर तोड़े गए, कार में तोड़फोड़

“मन की बात”: बंदियों के लिए आशा, विश्वास और आत्मबल जगाने वाला राष्ट्रीय अभियान – राज्यपाल श्री पटेल

राज्यपाल ने बंदियों से किया आत्म-परिवर्तन और नव-निर्माण का आह्वान, केन्द्रीय जेल भोपाल में कार्यक्रम का आयोजन
मध्य प्रदेश  टॉप न्यूज़  भोपाल 
“मन की बात”: बंदियों के लिए आशा, विश्वास और आत्मबल जगाने वाला राष्ट्रीय अभियान – राज्यपाल श्री पटेल

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.