- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- पर्थ स्कॉर्चर्स ने छठी बार BBL खिताब जीता: सिडनी सिक्सर्स को 6 विकेट से हराया
पर्थ स्कॉर्चर्स ने छठी बार BBL खिताब जीता: सिडनी सिक्सर्स को 6 विकेट से हराया
स्पोर्ट्स डेस्क
मार्श की 44 रन की पारी और रिचर्डसन के 3 विकेट से तय हुआ खिताबी मुकाबला
पर्थ स्कॉर्चर्स ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) के 15वें सीजन का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। टीम ने फाइनल में सिडनी सिक्सर्स को 6 विकेट से हराते हुए छठी बार BBL ट्रॉफी अपने नाम की। स्कॉर्चर्स के लिए मिचेल मार्श ने 44 रन की तेज पारी खेली, वहीं तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन ने सिक्सर्स के बल्लेबाजों को 3 विकेटों से बुरी तरह सीमित किया।
सिक्सर्स की कमजोर शुरुआत
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी स्कॉर्चर्स ने सिडनी को शुरुआती झटके दिए। दूसरे ओवर में डेनियल ह्यूजेस सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान मोइजेज हेनरिक्स, स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर जोश फिलिपी क्रमशः 24-24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लाचलान शॉ और जोएल डैविस भी सीमित स्कोर ही जोड़ सके, और सिक्सर्स पूरी टीम सिर्फ 132 रन पर सिमट गई। रिचर्डसन और डेविड पैन ने 3-3 विकेट लिए, वहीं माहली बियर्डमैन ने 2 और आरोन हार्डी ने 1 विकेट लिया।
मार्श और एलन की तेज़ शुरुआत
133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्थ ने शानदार शुरुआत की। मिचेल मार्श और फिन एलन ने 8 ओवर में 80 रन की मजबूत ओपनिंग पार्टनरशिप बनाई। एलन 36 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मार्श ने 44 रन की पारी खेली। आरोन हार्डी सिर्फ 5 रन ही बना सके, लेकिन कप्तान एश्टन टर्नर और विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने अंत तक पारी संभाली। इंग्लिस और कूपर कोनोली ने मिलकर पर्थ को 18वें ओवर में जीत दिलाई। सिक्सर्स की ओर से शॉन एबट ने 2 विकेट लिए, जैक एडवर्ड्स ने 1 विकेट लिया।
BBL में पर्थ का दबदबा
BBL की शुरुआत 2011 में हुई थी। पर्थ स्कॉर्चर्स ने अब तक कुल 6 बार खिताब जीता है, जो किसी भी टीम का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। टीम ने 2012, 2016, 2021 और 2022 में भी BBL खिताब जीते। सिक्सर्स के खिलाफ यह चौथी जीत रही, जबकि पहले 2014, 2016 और 2021 में भी फाइनल मुकाबले जीते। अन्य टीमों में सिडनी थंडर, एडिलेड स्ट्राइकर्स, मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकैन्स ने 1-1 बार खिताब जीता है, वहीं ब्रिसबेन हीट 2 बार चैंपियन बनी है।
विश्लेषण और भविष्य
स्कॉर्चर्स की जीत में मार्श की फिफ्टी और रिचर्डसन की गेंदबाजी निर्णायक साबित हुई। टीम ने अपने ओपनर्स की मजबूत साझेदारी से लक्ष्य को आसानी से हासिल किया। इस जीत के साथ पर्थ स्कॉर्चर्स BBL की सबसे सफल टीम बन गई है और आगामी सीजन में भी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जाएगी।
-----
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
