अब्दुल कादिर के बेटे पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप, पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ

स्पोर्ट्स डेस्क

On

हाउस मेड की शिकायत पर लाहौर पुलिस सक्रिय, मेडिकल जांच और कानूनी प्रक्रिया जारी

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे सुलैमान कादिर पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप सामने आया है। घर में काम करने वाली महिला की शिकायत के बाद लाहौर पुलिस ने सुलैमान कादिर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामला सामने आने के बाद पाकिस्तान के खेल और सामाजिक हलकों में हलचल मच गई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़िता ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी (FIR) में आरोप लगाया है कि वह सुलैमान कादिर के घर में घरेलू सहायिका के रूप में कार्यरत थी। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने उसे धोखे से अपने फार्महाउस पर बुलाया, जहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया। घटना के बाद महिला ने परिजनों को जानकारी दी और फिर पुलिस से संपर्क किया।

पुलिस जांच और मेडिकल परीक्षण

लाहौर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के तुरंत बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत सुलैमान कादिर को हिरासत में लिया गया। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है, ताकि आरोपों की चिकित्सकीय पुष्टि की जा सके। मेडिकल रिपोर्ट और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से की जा रही है और कानून के तहत सभी पहलुओं की पड़ताल होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने तक आरोपी को दोषी या निर्दोष मानना जल्दबाजी होगी।

कौन हैं सुलैमान कादिर

41 वर्षीय सुलैमान कादिर, पाकिस्तान के महान स्पिनर अब्दुल कादिर के चार बेटों में से एक हैं। उन्होंने 2005 से 2013 के बीच घरेलू क्रिकेट में 26 फर्स्ट क्लास और 40 लिस्ट-ए मैच खेले थे। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह लाहौर में कादिर क्रिकेट अकादमी का संचालन कर रहे हैं, जहां युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है।

हालांकि सुलैमान कादिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए, लेकिन घरेलू क्रिकेट और कोचिंग के जरिए वे क्रिकेट से जुड़े रहे हैं। अब उनके खिलाफ लगे आरोपों ने उनकी सार्वजनिक छवि और क्रिकेट अकादमी को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

अब्दुल कादिर की विरासत पर असर

अब्दुल कादिर पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे सम्मानित नामों में शामिल रहे हैं। उन्होंने 67 टेस्ट और 104 वनडे मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया और 1980 के दशक में लेग स्पिन गेंदबाजी को नई ऊंचाई दी। सितंबर 2019 में उनके निधन के बाद भी उनकी विरासत को पाकिस्तान क्रिकेट में सम्मान की नजर से देखा जाता है। ऐसे में बेटे पर लगे आरोपों ने खेल जगत को भी असहज कर दिया है।

आगे की स्थिति

पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट, पीड़िता के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर केस को आगे बढ़ाया जाएगा। यदि आरोप प्रमाणित होते हैं, तो संबंधित धाराओं में औपचारिक गिरफ्तारी और न्यायिक प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं, सुलैमान कादिर या उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

यह मामला एक बार फिर सार्वजनिक हस्तियों से जुड़े यौन अपराधों और घरेलू कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है, जिनका जवाब कानून और समाज दोनों को देना होगा।

------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

भारत आज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 खेलकर हासिल कर सकता है लगातार पांचवीं सीरीज जीत

टाप न्यूज

भारत आज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 खेलकर हासिल कर सकता है लगातार पांचवीं सीरीज जीत

गुवाहाटी में हाई स्कोरिंग मुकाबले की संभावना, अक्षर पटेल और बुमराह की वापसी पर नजर
स्पोर्ट्स 
भारत आज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 खेलकर हासिल कर सकता है लगातार पांचवीं सीरीज जीत

पर्थ स्कॉर्चर्स ने छठी बार BBL खिताब जीता: सिडनी सिक्सर्स को 6 विकेट से हराया

मार्श की 44 रन की पारी और रिचर्डसन के 3 विकेट से तय हुआ खिताबी मुकाबला
स्पोर्ट्स 
पर्थ स्कॉर्चर्स ने छठी बार BBL खिताब जीता: सिडनी सिक्सर्स को 6 विकेट से हराया

भोपाल में हिस्ट्रीशीटर पर बेरहमी हमला: सब्बल-हथौड़े से हाथ-पैर तोड़े गए, कार में तोड़फोड़

बदमाशों ने बिना नंबर की गाड़ियों से रोका रास्ता, हमला कर फरार हुए
मध्य प्रदेश  भोपाल 
भोपाल में हिस्ट्रीशीटर पर बेरहमी हमला: सब्बल-हथौड़े से हाथ-पैर तोड़े गए, कार में तोड़फोड़

“मन की बात”: बंदियों के लिए आशा, विश्वास और आत्मबल जगाने वाला राष्ट्रीय अभियान – राज्यपाल श्री पटेल

राज्यपाल ने बंदियों से किया आत्म-परिवर्तन और नव-निर्माण का आह्वान, केन्द्रीय जेल भोपाल में कार्यक्रम का आयोजन
मध्य प्रदेश  टॉप न्यूज़  भोपाल 
“मन की बात”: बंदियों के लिए आशा, विश्वास और आत्मबल जगाने वाला राष्ट्रीय अभियान – राज्यपाल श्री पटेल

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.