- Hindi News
- बालीवुड
- ‘हम साथ-साथ हैं’ जैसा रिश्ता आज भी कायम: सीमा सजदेह ने बताया, मुश्किल दौर में खान परिवार बना ढाल
‘हम साथ-साथ हैं’ जैसा रिश्ता आज भी कायम: सीमा सजदेह ने बताया, मुश्किल दौर में खान परिवार बना ढाल
बालीवुड न्यूज़
तलाक के बाद भी सलमान खान और परिवार से मिला भावनात्मक सहारा, बच्चों को लेकर सहयोग आज भी जारी
बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान की पूर्व पत्नी और फैशन डिजाइनर सीमा सजदेह ने हाल ही में अपने निजी जीवन के एक संवेदनशील दौर पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि भले ही उनका और सोहेल खान का रिश्ता कानूनी तौर पर खत्म हो चुका हो, लेकिन खान परिवार से उनका जुड़ाव आज भी पहले जैसा ही बना हुआ है। सीमा के मुताबिक, तलाक जैसे मुश्किल समय में उन्हें न सिर्फ सोहेल, बल्कि सलमान खान और पूरे परिवार का भावनात्मक समर्थन मिला।
सीमा सजदेह हाल ही में उषा काकड़े प्रोडक्शंस के पॉडकास्ट में नजर आईं, जहां बातचीत के दौरान उन्होंने अपने जीवन के उतार-चढ़ाव साझा किए। जब उनसे पूछा गया कि क्या तलाक के दौरान सलमान खान ने उनका साथ दिया था, तो सीमा ने बिना झिझक स्वीकार किया कि यह समर्थन उनके लिए बेहद मायने रखता था। उन्होंने बताया कि सलमान ने उनसे कहा था—चाहे रिश्ते की दिशा कुछ भी हो, लेकिन बच्चों के लिए उनका स्थान हमेशा बना रहेगा।
सीमा के अनुसार, यह समर्थन सिर्फ बातों तक सीमित नहीं था। उन्होंने कहा कि जब उनके और सोहेल के बीच मतभेद बढ़े हुए थे, तब भी कई मौकों पर परिवार उनके साथ खड़ा रहा। आज भी बच्चों से जुड़ी जिम्मेदारियों में उन्हें पूरा सहयोग मिलता है। सीमा ने बताया कि उनके बेटे योहान के किशोरावस्था में प्रवेश करने के बाद भी अगर कभी किसी मदद की जरूरत पड़ती है, तो वह खान परिवार के किसी भी सदस्य से सहजता से संपर्क कर सकती हैं।
पूर्व दंपती के रिश्ते पर बात करते हुए सीमा ने माना कि तलाक के शुरुआती महीने भावनात्मक रूप से बेहद कठिन थे। उन्होंने कहा कि गुस्से और दूरी के बावजूद यह सच्चाई नहीं बदली कि उन्होंने अपने जीवन के कई अहम साल साथ बिताए हैं और उनके बच्चे उन्हें हमेशा जोड़े रखेंगे। सीमा के मुताबिक, पति-पत्नी का रिश्ता खत्म हो सकता है, लेकिन माता-पिता का रिश्ता कभी खत्म नहीं होता।
खान परिवार के साथ अपने रिश्ते को लेकर सीमा भावुक भी नजर आईं। उन्होंने कहा कि जब वह इस परिवार में आई थीं, तो उन्हें ऐसा महसूस हुआ था जैसे वह फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की दुनिया में कदम रख रही हों। परिवार में आज भी उन्हें अपनापन मिलता है। हाल ही में जब वह सोहेल की मां से मिलीं, तो उन्होंने उन्हें घर आने का न्योता दिया, जिसे सीमा आज भी अपना मायका मानती हैं।
सीमा ने तलाक के बाद सोशल मीडिया पर झेली गई आलोचनाओं पर भी बात की। उन्होंने कहा कि पब्लिक लाइफ में रहने वाले लोगों को कठोर टिप्पणियों के लिए मानसिक रूप से मजबूत होना पड़ता है। गोल्ड डिगर जैसे आरोपों ने उन्हें अंदर तक आहत किया, जबकि हकीकत इससे बिल्कुल अलग थी।
गौरतलब है कि सीमा सजदेह और सोहेल खान ने 1998 में शादी की थी और करीब 25 साल साथ रहने के बाद 2022 में अलग होने का फैसला लिया। आज की ताज़ा ख़बरें और भारत समाचार अपडेट में यह बयान इसलिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह तलाक के बाद भी रिश्तों में सम्मान और सहयोग की एक मिसाल पेश करता है।
-----
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
