- Hindi News
- बालीवुड
- रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ में बदलाव: दो शब्द किए गए म्यूट, एक डायलॉग बदला; आज से थिएटर में नया वर...
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ में बदलाव: दो शब्द किए गए म्यूट, एक डायलॉग बदला; आज से थिएटर में नया वर्जन
बालीवुड
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्देश के बाद एडिटेड वर्जन जारी, एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ को रिलीज़ हुए लगभग एक महीना बीत चुका है, लेकिन अब जाकर फिल्म के कंटेंट में बदलाव किए गए हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B Ministry) के निर्देशों के बाद फिल्म के दो शब्दों को म्यूट किया गया है, जबकि एक डायलॉग में संशोधन किया गया है। संशोधित यानी न्यू एडिटेड वर्जन को 1 जनवरी से भारत सहित दुनिया भर के सिनेमाघरों में दिखाया जाना शुरू हो गया है।
फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय की ओर से कंटेंट को लेकर आपत्ति जताई गई थी। इसके बाद मेकर्स ने निर्देशों का पालन करते हुए फिल्म में आवश्यक बदलाव किए। इंडस्ट्री वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से बताया कि 31 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों को डिस्ट्रीब्यूटर की ओर से ईमेल भेजा गया था, जिसमें उन्हें फिल्म के डिजिटल सिनेमा पैकेज (DCP) को बदलने के निर्देश दिए गए।
ईमेल में स्पष्ट किया गया कि पुराने वर्जन की जगह अब एडिटेड वर्जन ही चलाया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि म्यूट किए गए शब्दों में से एक शब्द बलूच भाषा से जुड़ा हुआ था, जिसे लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई थी।
फिल्म की कहानी या मुख्य प्लॉट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केवल दो शब्दों को साउंड ट्रैक से हटाया गया है और एक डायलॉग को संशोधित किया गया है। मेकर्स ने यह भी सुनिश्चित किया है कि बदलाव से फिल्म की निरंतरता या दर्शकों के अनुभव पर कोई बड़ा असर न पड़े।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से निर्देश मिलने के बाद मेकर्स ने तेजी से एडिटिंग का काम पूरा किया। इसके बाद नया डीसीपी तैयार कर सिनेमाघरों को उपलब्ध कराया गया। यह पूरी प्रक्रिया फिल्म की रिलीज़ के करीब एक महीने बाद पूरी हुई, जो आमतौर पर कम देखने को मिलता है।
5 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज़ हुई ‘धुरंधर’ ने अब तक वैश्विक स्तर पर 1,128.63 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 724.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। लगातार चौथे हफ्ते भी फिल्म की कमाई में स्थिरता बनी हुई है, जिसे ट्रेड एनालिस्ट्स इसके मजबूत वर्ड ऑफ माउथ का नतीजा मान रहे हैं।
आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, संजय दत्त, राकेश बेदी और दानिश पंडोर अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। बड़े स्टारकास्ट और हाई-ऑक्टेन कंटेंट के चलते फिल्म पहले दिन से चर्चा में रही है।
फिल्म के एडिटेड वर्जन के बाद भी इसके कलेक्शन पर किसी बड़े असर की आशंका कम जताई जा रही है। ट्रेड सूत्रों के अनुसार, नया साल शुरू होने के साथ फिल्म को एक बार फिर दर्शकों की अच्छी संख्या मिल सकती है।
-------------------------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
