- Hindi News
- बालीवुड
- ‘बिग बॉस 19’ सक्सेस पार्टी में विवाद: गौरव खन्ना की टिप्पणी से भड़के तान्या मित्तल के फैंस
‘बिग बॉस 19’ सक्सेस पार्टी में विवाद: गौरव खन्ना की टिप्पणी से भड़के तान्या मित्तल के फैंस
बॉलीवुड न्यूज
दुबई में आयोजित जश्न का वीडियो वायरल, मंच पर की गई टिप्पणी और मिमिक्री को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद
सलमान खान के लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के समापन के बाद आयोजित सक्सेस पार्टी अब विवाद की वजह बन गई है। शो के विजेता गौरव खन्ना और कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के बीच मंच पर हुई बातचीत और उससे जुड़े वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तीखी बहस को जन्म दे रहे हैं। तान्या मित्तल के फैंस ने गौरव खन्ना के व्यवहार को अपमानजनक बताते हुए नाराज़गी जताई है।
यह विवाद दुबई में आयोजित ‘बिग बॉस 19’ की ऑफिशियल सक्सेस पार्टी से जुड़ा है, जिसका आयोजन शो के ग्रैंड फिनाले के कुछ हफ्तों बाद किया गया था। पार्टी में शो से जुड़े कई चेहरे शामिल हुए थे। इसी दौरान मंच से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जो देखते ही देखते वायरल हो गए।
क्या हुआ मंच पर
वायरल क्लिप में गौरव खन्ना मंच पर बोलते नजर आते हैं, जहां तान्या मित्तल भी उनके साथ मौजूद थीं। वीडियो में गौरव तान्या से एक ओर बैठने का अनुरोध करते हैं और कहते हैं कि वे कुछ देर तक बोलने वाले हैं। बातचीत के दौरान उनके शब्दों और अंदाज़ को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने आपत्ति जताई। खास तौर पर “अग्निपरीक्षा” जैसे शब्दों के इस्तेमाल को तान्या के फैंस ने सार्वजनिक मंच पर असम्मान से जोड़ा।
मिमिक्री ने बढ़ाया विवाद
मामला यहीं नहीं थमा। एक दूसरा वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें गौरव खन्ना तान्या मित्तल की मिमिक्री करते दिखाई देते हैं। वह एक स्टूल के साथ संवाद करते हैं, जिसे कई दर्शकों ने शो के एक पुराने एपिसोड से जोड़ा। इस दृश्य को तान्या के समर्थकों ने मज़ाक से आगे बढ़कर निजी तंज करार दिया।
सोशल मीडिया पर बंटी राय
घटना के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। तान्या मित्तल के फैंस ने गौरव खन्ना पर “सरेआम बेइज्जती” करने का आरोप लगाया। कई यूजर्स ने लिखा कि जीत के बाद गौरव को अधिक संयम दिखाना चाहिए था। वहीं, गौरव के समर्थकों ने इन आरोपों को अतिरंजित बताया और कहा कि पार्टी का माहौल अनौपचारिक था, जिसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
अब तक चुप्पी
इस पूरे मामले पर न तो गौरव खन्ना और न ही तान्या मित्तल की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। शो के मेकर्स ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।
---------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
