- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर
- रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले 4 आरोपियों को 50 लाख कैश के साथ धर दबोचा
रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले 4 आरोपियों को 50 लाख कैश के साथ धर दबोचा
रायपुर (छ.ग.)
आरोपी कार में बैठकर सट्टा चला रहे थे; ग्राहकों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
रायपुर पुलिस ने गंज थाना क्षेत्र से ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 50 लाख 35 हजार रुपये नकद, कार, लैपटॉप, मोबाइल, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
कौन हैं आरोपी
-
रितेश गोविंदानी (32), खम्हारडीह
-
मोह. अख्तर (32), मौदहापारा
-
विक्रम राजकोरी (32), डी.डी. नगर
-
सागर पिंजानी (30), पुरानी बस्ती
पुलिस ने बताया कि आरोपियों का नेटवर्क ऑनलाइन बेटिंग साइट्स Allpanelexch.com, Power7777.com, Powerexch.com और Classicexch99.com के जरिए संचालित होता था। वे खिलाड़ियों को खेलने के लिए मास्टर आईडी उपलब्ध कराते थे।
सूचना के बाद पुलिस सिंधु भवन पार्किंग के पास पहुंची। कार में सवार चारों आरोपी मौके पर ही दबोचे गए। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
कैसे हुआ खुलासा
जांच में पता चला कि आरोपी सिर्फ नकद नहीं रखते थे, बल्कि उनके बैंक खातों में करोड़ों रुपये भी जमा थे, जिन्हें पुलिस ने फ्रीज करवा दिया।
गंज थाने ने आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7, 112(2) बी.एन.एस., और आईटी एक्ट की धारा 66(सी) के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई IG अमरेश मिश्रा और सीनियर SP डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने की।
छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा तेजी से फैल रहा है। विशेषकर महादेव सट्टा ऐप पर IDs मात्र 500 रुपये में खरीदी जा रही हैं और सोशल मीडिया के जरिए प्रचार किया जा रहा है। इस मामले की EOW, ED और CBI भी समीक्षा कर रही हैं।पुलिस अब आरोपियों के पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। इसके साथ ही सट्टा खेल रहे ग्राहकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
-------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
