OTT पर रिलीज़ हुई ‘दे दे प्यार दे 2’, अब थिएटर के बाद घर बैठे देख पाएंगे दर्शक

बॉलीवुड न्यूज

On

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ ने नेटफ्लिक्स पर दी दस्तक, बॉक्स ऑफिस के बाद OTT दर्शकों तक पहुंची

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ अब OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो चुकी है। 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई यह फिल्म शुक्रवार, 9 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा रही है। फिल्म की OTT रिलीज़ की पुष्टि खुद नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए की है। इसके साथ ही यह फिल्म अब देश और विदेश में मौजूद दर्शकों के लिए घर बैठे देखने के लिए उपलब्ध हो गई है।

फिल्म की रिलीज़ ऐसे समय पर हुई है, जब थिएटर के बाद OTT प्लेटफॉर्म्स पर फिल्मों की पहुंच तेजी से बढ़ी है। ‘दे दे प्यार दे 2’ एक बार फिर उम्र के अंतर, रिश्तों की जटिलता और पारिवारिक टकराव जैसे मुद्दों को हल्के-फुल्के अंदाज़ में पेश करती है। यह फिल्म 2019 में आई ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है, जिसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी।

क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर आशीष के किरदार में नजर आते हैं, जो अपनी पार्टनर आयशा (रकुल प्रीत सिंह) से शादी करना चाहते हैं। इस बार कहानी का केंद्र आयशा का परिवार है। आयशा के माता-पिता के रूप में आर. माधवन और गौतमी कपूर नजर आते हैं, जो इस रिश्ते को लेकर असहज दिखाई देते हैं। उम्र के अंतर को लेकर उठते सवाल, पारिवारिक दबाव और सामाजिक सोच फिल्म की मुख्य धुरी है। कहानी तब मोड़ लेती है, जब परिवार जानबूझकर आयशा को आशीष से दूर करने की कोशिश करता है।

कौन-कौन से कलाकार हैं शामिल
मुख्य भूमिकाओं में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, आर. माधवन और गौतमी कपूर हैं। इनके अलावा जावेद जाफरी, इशिता दत्ता, तरुण गहलोत और मीज़ान जाफरी सहायक भूमिकाओं में दिखाई देते हैं। कलाकारों के अभिनय को फिल्म के थिएट्रिकल रन के दौरान सराहा गया था।

क्यों चर्चा में है OTT रिलीज़
नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ के साथ यह फिल्म उन दर्शकों तक पहुंच रही है, जो सिनेमाघरों तक नहीं जा पाए थे। OTT रिलीज़ से फिल्म को दूसरा जीवन मिलने की उम्मीद है, खासकर फैमिली ऑडियंस और रोमांटिक कॉमेडी पसंद करने वाले दर्शकों के बीच। फिल्म का कंटेंट हल्का, पारिवारिक और वीकेंड व्यूइंग के लिहाज से उपयुक्त माना जा रहा है।

कैसा रहा बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन औसत रहा था। हालांकि, स्टार कास्ट और फ्रेंचाइज़ी वैल्यू के चलते इसे पर्याप्त दर्शक मिले। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि OTT पर फिल्म की व्यूअरशिप थिएटर से बेहतर हो सकती है।

OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ के बाद फिल्म के व्यूइंग ट्रेंड्स और डिजिटल रिव्यू पर सबकी नजर रहेगी। आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि क्या ‘दे दे प्यार दे 2’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वही लोकप्रियता दोहरा पाती है, जो इसकी पहली किस्त को मिली थी।

------------------------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

BLDC फैन का नया दौर: Victùra Airmotion के साथ सीलिंग फैन का स्मार्ट बदलाव

टाप न्यूज

BLDC फैन का नया दौर: Victùra Airmotion के साथ सीलिंग फैन का स्मार्ट बदलाव

तेज़ होती गर्मी, बढ़ते बिजली बिल और बदलती जीवनशैली के बीच अब सीलिंग फैन केवल एक साधारण जरूरत नहीं रह...
बिजनेस 
BLDC फैन का नया दौर: Victùra Airmotion के साथ सीलिंग फैन का स्मार्ट बदलाव

सैनिक भारत की सीमाओं के साथ स्वाभिमान की भी करते हैं रक्षा: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

उज्जैन राज्य सैनिक रैली को वर्चुअल संबोधन में मुख्यमंत्री ने शहीद परिवारों और पूर्व सैनिकों के लिए बढ़ी योजनाओं की...
मध्य प्रदेश 
सैनिक भारत की सीमाओं के साथ स्वाभिमान की भी करते हैं रक्षा: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

5 रुपये में बिजली कनेक्शन योजना को ग्रामीणों का जबरदस्त रिस्पॉन्स, डेढ़ लाख से ज्यादा किसानों को मिला लाभ

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की 5 रुपये वाली योजना से ग्रामीण इलाकों में बढ़ी बिजली पहुंच, घरेलू और कृषि...
मध्य प्रदेश 
5 रुपये में बिजली कनेक्शन योजना को ग्रामीणों का जबरदस्त रिस्पॉन्स, डेढ़ लाख से ज्यादा किसानों को मिला लाभ

आधार में फोटो बदलकर किसान की जमीन हड़पी गई: रिश्तेदारों-दलालों की साजिश से फर्जी रजिस्ट्री, 8 पर FIR

ग्वालियर में करोड़ों की कृषि भूमि घोटाले का खुलासा, प्रशासनिक प्रक्रिया पर भी उठे सवाल
मध्य प्रदेश 
आधार में फोटो बदलकर किसान की जमीन हड़पी गई: रिश्तेदारों-दलालों की साजिश से फर्जी रजिस्ट्री, 8 पर FIR

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software