- Hindi News
- बालीवुड
- OTT पर रिलीज़ हुई ‘दे दे प्यार दे 2’, अब थिएटर के बाद घर बैठे देख पाएंगे दर्शक
OTT पर रिलीज़ हुई ‘दे दे प्यार दे 2’, अब थिएटर के बाद घर बैठे देख पाएंगे दर्शक
बॉलीवुड न्यूज
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ ने नेटफ्लिक्स पर दी दस्तक, बॉक्स ऑफिस के बाद OTT दर्शकों तक पहुंची
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ अब OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो चुकी है। 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई यह फिल्म शुक्रवार, 9 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा रही है। फिल्म की OTT रिलीज़ की पुष्टि खुद नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए की है। इसके साथ ही यह फिल्म अब देश और विदेश में मौजूद दर्शकों के लिए घर बैठे देखने के लिए उपलब्ध हो गई है।
फिल्म की रिलीज़ ऐसे समय पर हुई है, जब थिएटर के बाद OTT प्लेटफॉर्म्स पर फिल्मों की पहुंच तेजी से बढ़ी है। ‘दे दे प्यार दे 2’ एक बार फिर उम्र के अंतर, रिश्तों की जटिलता और पारिवारिक टकराव जैसे मुद्दों को हल्के-फुल्के अंदाज़ में पेश करती है। यह फिल्म 2019 में आई ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है, जिसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर आशीष के किरदार में नजर आते हैं, जो अपनी पार्टनर आयशा (रकुल प्रीत सिंह) से शादी करना चाहते हैं। इस बार कहानी का केंद्र आयशा का परिवार है। आयशा के माता-पिता के रूप में आर. माधवन और गौतमी कपूर नजर आते हैं, जो इस रिश्ते को लेकर असहज दिखाई देते हैं। उम्र के अंतर को लेकर उठते सवाल, पारिवारिक दबाव और सामाजिक सोच फिल्म की मुख्य धुरी है। कहानी तब मोड़ लेती है, जब परिवार जानबूझकर आयशा को आशीष से दूर करने की कोशिश करता है।
कौन-कौन से कलाकार हैं शामिल
मुख्य भूमिकाओं में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, आर. माधवन और गौतमी कपूर हैं। इनके अलावा जावेद जाफरी, इशिता दत्ता, तरुण गहलोत और मीज़ान जाफरी सहायक भूमिकाओं में दिखाई देते हैं। कलाकारों के अभिनय को फिल्म के थिएट्रिकल रन के दौरान सराहा गया था।
क्यों चर्चा में है OTT रिलीज़
नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ के साथ यह फिल्म उन दर्शकों तक पहुंच रही है, जो सिनेमाघरों तक नहीं जा पाए थे। OTT रिलीज़ से फिल्म को दूसरा जीवन मिलने की उम्मीद है, खासकर फैमिली ऑडियंस और रोमांटिक कॉमेडी पसंद करने वाले दर्शकों के बीच। फिल्म का कंटेंट हल्का, पारिवारिक और वीकेंड व्यूइंग के लिहाज से उपयुक्त माना जा रहा है।
कैसा रहा बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन औसत रहा था। हालांकि, स्टार कास्ट और फ्रेंचाइज़ी वैल्यू के चलते इसे पर्याप्त दर्शक मिले। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि OTT पर फिल्म की व्यूअरशिप थिएटर से बेहतर हो सकती है।
OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ के बाद फिल्म के व्यूइंग ट्रेंड्स और डिजिटल रिव्यू पर सबकी नजर रहेगी। आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि क्या ‘दे दे प्यार दे 2’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वही लोकप्रियता दोहरा पाती है, जो इसकी पहली किस्त को मिली थी।
------------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
