- Hindi News
- बालीवुड
- बॉर्डर-2 से जावेद अख्तर ने बनाई दूरी, रीमेक ट्रेंड पर साधा निशाना
बॉर्डर-2 से जावेद अख्तर ने बनाई दूरी, रीमेक ट्रेंड पर साधा निशाना
बालीवुड न्यूज़
कहा– पुराने गानों को नए पैक में परोसना रचनात्मक कमजोरी, नया नहीं रच सकते तो ईमानदारी से मान लें
वरिष्ठ गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने फिल्म बॉर्डर-2 से जुड़ने से इनकार कर दिया है। वजह सिर्फ एक—पुराने गानों को दोबारा इस्तेमाल करने का फैसला। जावेद अख्तर ने साफ शब्दों में कहा कि गानों का रीक्रिएशन रचनात्मक सोच की कमी को दर्शाता है और वे इस तरह के प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन सकते।
एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि फिल्म के निर्माताओं ने उनसे बॉर्डर-2 के लिए गीत लिखने का अनुरोध किया था, लेकिन जब उन्हें पता चला कि पुराने लोकप्रिय गानों को नए अंदाज़ में पेश किया जाएगा, तो उन्होंने प्रस्ताव ठुकरा दिया।
“ये क्रिएटिव दिवालियापन है”
जावेद अख्तर ने कहा,
“अगर कोई पुराना गाना सफल रहा है, तो उसे थोड़ा बदलकर दोबारा पेश करना समझदारी नहीं है। यह इस बात का संकेत है कि आप कुछ नया रचने में सक्षम नहीं हैं। बेहतर है कि या तो नए गाने बनाए जाएं, या फिर यह स्वीकार कर लिया जाए कि अब उस स्तर की रचना संभव नहीं।”
अतीत को दोहराने की जरूरत क्यों?
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब बॉर्डर बनी थी, उससे पहले हकीकत जैसी फिल्म आ चुकी थी, जिसके गाने ऐतिहासिक थे।
“हमने कभी उन गानों को दोहराने की कोशिश नहीं की। हमने नए गीत लिखे, नई धुनें बनाई और लोगों ने उन्हें भी उतना ही पसंद किया।”
बीते गौरव पर निर्भरता पर सवाल
जावेद अख्तर का मानना है कि पुराने गानों को दोबारा लाने की प्रवृत्ति यह स्वीकार करने जैसी है कि आज का सिनेमा अपने अतीत की बराबरी नहीं कर पा रहा।
“अगर हर बार पीछे ही देखते रहेंगे, तो आगे कैसे बढ़ेंगे? केवल पुराने गौरव के सहारे ज़िंदा रहना रचनात्मकता के लिए खतरनाक है।”
क्रेडिट को लेकर भी उठे सवाल
दिलचस्प बात यह है कि भले ही जावेद अख्तर ने बॉर्डर-2 के लिए नए गाने नहीं लिखे हों, फिर भी फिल्म के गानों में उन्हें गीतकार के रूप में क्रेडिट दिया गया है। इस पर उन्होंने पहले कहा था कि उन्होंने गानों का नया वर्ज़न अब तक सुना भी नहीं है।
-----------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
