- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- छोटे घर को बड़ा दिखाने के डिजाइन टिप्स: स्मार्ट इंटीरियर से बदल जाएगा आपका स्पेस
छोटे घर को बड़ा दिखाने के डिजाइन टिप्स: स्मार्ट इंटीरियर से बदल जाएगा आपका स्पेस
लाइफस्टाइल डेस्क
कम जगह में भी खुलापन और सुकून संभव, बस अपनाइए ये आसान और असरदार होम डिजाइन आइडियाज़
तेजी से शहरी होते भारत में छोटे घर अब आम बात हो गई है। फ्लैट्स और अपार्टमेंट्स में सीमित जगह के बावजूद लोग चाहते हैं कि उनका घर खुला, हवादार और बड़ा नजर आए। इंटीरियर डिजाइन एक्सपर्ट्स का कहना है कि सही प्लानिंग और कुछ स्मार्ट डिजाइन टिप्स अपनाकर छोटे घर को भी बड़ा और आकर्षक दिखाया जा सकता है।
हल्के रंग बनाते हैं बड़ा एहसास
छोटे घरों में दीवारों और छत के लिए हल्के रंग सबसे बेहतर माने जाते हैं। सफेद, क्रीम, पेस्टल ब्लू या लाइट ग्रे जैसे रंग रोशनी को रिफ्लेक्ट करते हैं, जिससे कमरा ज्यादा खुला लगता है। एक ही कलर पैलेट पूरे घर में रखने से स्पेस टूटता नहीं और घर बड़ा दिखाई देता है।
कम लेकिन स्मार्ट फर्नीचर चुनें
छोटे घर में ज्यादा फर्नीचर रखने से जगह भरी-भरी लगती है। ऐसे में मल्टी-फंक्शनल फर्नीचर बेहतर विकल्प है। स्टोरेज वाले बेड, फोल्डिंग डाइनिंग टेबल और वॉल-माउंटेड शेल्फ न सिर्फ जगह बचाते हैं, बल्कि घर को व्यवस्थित भी रखते हैं।
नेचुरल और आर्टिफिशियल लाइट का सही इस्तेमाल
अच्छी रोशनी किसी भी छोटे घर को बड़ा दिखाने में अहम भूमिका निभाती है। खिड़कियों को भारी पर्दों से ढकने की बजाय हल्के और ट्रांसपेरेंट कर्टन्स इस्तेमाल करें। साथ ही, सीलिंग लाइट्स और वॉल लैंप्स से कोनों को रोशन रखने पर कमरा ज्यादा खुला महसूस होता है।
शीशों से बढ़ाएं विजुअल स्पेस
इंटीरियर डिजाइन में शीशों का इस्तेमाल छोटा घर बड़ा दिखाने का पुराना और असरदार तरीका है। दीवार पर लगाया गया बड़ा मिरर या मिरर पैनल कमरे को दोगुना बड़ा दिखाने का भ्रम पैदा करता है और रोशनी को भी बेहतर तरीके से फैलाता है।
वर्टिकल स्पेस का सही उपयोग
छोटे घरों में फर्श से ज्यादा दीवारों का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। ऊंची अलमारियां, वॉल शेल्फ और हैंगिंग स्टोरेज से जमीन खाली रहती है, जिससे घर ज्यादा खुला नजर आता है।
डेकोर में सादगी रखें
बहुत ज्यादा शोपीस, गहरे रंग के परदे या भारी कारपेट छोटे घर को और छोटा दिखा सकते हैं। सिंपल डेकोर, कम एक्सेसरीज़ और साफ-सुथरा लेआउट छोटे घर को बड़ा दिखाने का सबसे आसान तरीका है।
-------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
