- Hindi News
- बालीवुड
- Met Gala 2025: इंटरनेशनल रेड कार्पेट पर ‘किंग खान’ को देना पड़ा अपना परिचय, फैंस बोले – ‘शर्मनाक’
Met Gala 2025: इंटरनेशनल रेड कार्पेट पर ‘किंग खान’ को देना पड़ा अपना परिचय, फैंस बोले – ‘शर्मनाक’
Bollywod
.jpg)
फैशन की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित आयोजन Met Gala 2025 में इस बार भारत के लिए खास क्षण था, जब बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू किया।
डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के शानदार आउटफिट में शाहरुख ने जब रेड कार्पेट पर कदम रखा, तो हर आंख उन्हीं पर टिक गई। लेकिन इस ऐतिहासिक पल में एक विवाद भी जुड़ गया, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है।
"मैं शाहरुख खान हूं" – इंटरनेशनल मीडिया को खुद देना पड़ा परिचय
मेट गाला के रेड कार्पेट पर एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख से जब एक विदेशी पत्रकार ने खुद को इंट्रोड्यूस करने के लिए कहा, तो पलभर के लिए सभी चौंक गए। शाहरुख ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "मैं शाहरुख खान हूं", और फिर अपने आउटफिट की डिटेल्स साझा कीं। हालांकि, यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और कई भारतीय फैंस को यह बात नागवार गुज़री कि इतने बड़े सुपरस्टार को अपना परिचय देना पड़ा।
क्ड नजर आए, लेकिन फिर उन्होंने इसे काफी अच्छे से हैंडल किया. एक्टर ने कहा मैं शाहरुख खान हूं, इसके बाद उन्होंने अपने ड्रेस के बारे में बताया.
सब्यसाची भी हुए नाराज, बोले – 'दुनिया उन्हें जानती है'
शाहरुख के साथ मौजूद डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी इस घटना से नाखुश नजर आए। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, “शाहरुख खान न केवल भारत, बल्कि दुनिया के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं। जब हम होटल से बाहर निकले तो लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई, और हल्की भगदड़ भी मच गई। ये ही उनकी लोकप्रियता का प्रमाण है।”
फैंस का गुस्सा फूटा – ‘अंतरराष्ट्रीय इवेंट में पहचान न पाना शर्म की बात’
सोशल मीडिया पर फैंस ने इस घटनाक्रम पर नाराजगी जताई है। एक यूजर ने लिखा, "अगर हॉलीवुड स्टार्स को हम पहचानते हैं, तो इंटरनेशनल मीडिया को भी शाहरुख जैसे दिग्गजों को जानना चाहिए।" वहीं कुछ ने इसे भारतीय स्टार्स के प्रति ग्लोबल रुख पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सिर्फ शाहरुख की नहीं, बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा की अनदेखी है।
किंग खान का स्टाइलिश डेब्यू – सब्यसाची के आउटफिट में दिखा रॉयल लुक
इस पूरे विवाद के बावजूद शाहरुख खान का डेब्यू लुक चर्चा में बना हुआ है। ब्लैक सिल्क आउटफिट, हाथों में कई रिंग्स और गले में 'K' पेंडेंट ने उनके लुक को और दमदार बना दिया। फैशन एक्सपर्ट्स से लेकर आम दर्शकों तक, सभी ने शाहरुख की ड्रेसिंग और कॉन्फिडेंस को सराहा।