- Hindi News
- बालीवुड
- Met Gala 2025: शाहरुख का गैंगस्टर डेब्यू, कियारा का बेबी बंप और दिलजीत का रॉयल अंदाज़ छाया
Met Gala 2025: शाहरुख का गैंगस्टर डेब्यू, कियारा का बेबी बंप और दिलजीत का रॉयल अंदाज़ छाया
Bollywod

फैशन की दुनिया का सबसे बड़ा जलसा Met Gala 2025 इस बार भारतीय सितारों की मौजूदगी से खासा रोशन हो गया।
जहां शाहरुख खान ने अपने धमाकेदार गैंगस्टर लुक से मेट गाला में डेब्यू कर तहलका मचा दिया, वहीं मां बनने जा रहीं कियारा आडवाणी ने पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट कर सुर्खियां बटोरीं। लेकिन, असली लाइमलाइट चुराई पंजाबी म्यूज़िक आइकन दिलजीत दोसांझ ने, जो शाही अंदाज़ में सभी पर भारी पड़ते दिखे।
शाहरुख खान का मेट गाला में 'बैड बॉय' अंदाज
बॉलीवुड के 'किंग' शाहरुख खान ने मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपने पहले ही कदम में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सब्यासाची द्वारा डिज़ाइन किए गए ऑल-ब्लैक गैंगस्टर लुक में SRK ने फैशन को एक नया डेफिनेशन दे दिया। क्रेप सिल्क शर्ट, सुपरफाइन ट्राउज़र, सैटिन कमरबंद और हाथों में सजी रिंग्स ने उनके लुक को परफेक्ट टच दिया। गले में 'K' पेंडेंट के साथ उनका रॉयल स्टाइल फैंस के दिलों को छू गया। एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने शाहरुख की तस्वीरों पर कमेंट कर उन्हें "लीजेंड" बताया।
पहली बार बेबी बंप के साथ कियारा की शानदार एंट्री
मेट गाला में इस बार कियारा आडवाणी की एंट्री बेहद खास रही। मां बनने की खबर के बाद यह पहला मौका था जब उन्होंने पब्लिक इवेंट में बेबी बंप दिखाया। 'Tailored for You' थीम पर आधारित उनकी ड्रेस ब्लैक ऑफ-शोल्डर गाउन और गोल्डन ब्रालेट के कॉम्बिनेशन में थी। खास बात यह रही कि ब्रालेट से जुड़ी हार्ट शेप ज्वेलरी ने उनके आने वाले बच्चे के लिए प्यार का प्रतीक पेश किया। पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उन्होंने मेट गाला की इस शाम को यादगार बना दिया।
दिलजीत दोसांझ: पंजाबी महाराजा का फैशन ट्रिब्यूट
फैशन के मंच पर जब दिलजीत दोसांझ कदम रखते हैं तो कुछ अलग तो होना तय है। इस बार भी उन्होंने यही कर दिखाया। Patiala के महाराजा भूपिंदर सिंह को ट्रिब्यूट देते हुए दिलजीत ने एकदम रॉयल महाराजा इंस्पायर्ड लुक में एंट्री की। पारंपरिक शाही पगड़ी, एम्ब्रॉएडेड शेरवानी और शानदार आभूषणों के साथ उनका अंदाज़ सबसे हटकर रहा। सोशल मीडिया पर उनके लिए कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई— “पंजाबी छा गए ओए!”
भारत के सितारों की दमदार मौजूदगी
Met Gala 2025 भारतीय सेलेब्रिटीज़ के लिए एक नया इतिहास रच गया। जहां दुनियाभर के कैमरे बॉलीवुड के इन सुपरस्टार्स पर टिके रहे, वहीं भारतीय फैशन का ग्लोबल इम्पैक्ट भी साफ तौर पर देखने को मिला।