- Hindi News
- बालीवुड
- नूपुर–स्टेबिन के रिसेप्शन में सजी सितारों की महफिल, सलमान खान की एंट्री बनी खास आकर्षण
नूपुर–स्टेबिन के रिसेप्शन में सजी सितारों की महफिल, सलमान खान की एंट्री बनी खास आकर्षण
बालीवुड न्यूज़
मुंबई में हुए ग्रैंड रिसेप्शन में मौनी रॉय, दिशा पटानी, कृति सेनन समेत कई नामचीन सेलेब्स ने दी नवविवाहित जोड़े को बधाई
उदयपुर में रॉयल वेडिंग के बाद सिंगर स्टेबिन बेन और एक्ट्रेस नूपुर सेनन ने मुंबई में भव्य वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया। इस खास शाम में बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए, लेकिन जैसे ही सलमान खान की एंट्री हुई, पूरा माहौल चर्चा में आ गया।
सलमान खान शार्प नीले सूट में बेहद डैशिंग अंदाज में नजर आए। रिसेप्शन में पहुंचते ही उन्होंने स्टेबिन और नूपुर को गले लगाकर बधाई दी। सलमान की मौजूदगी ने इस जश्न को और खास बना दिया।
इस रिसेप्शन में मौनी रॉय, दिशा पटानी, फराह खान, मनीष मल्होत्रा, नील नितिन मुकेश, करिश्मा तन्ना, हिना खान, अपारशक्ति खुराना, बोनी कपूर और साजिद नाडियाडवाला जैसे कई सितारे नजर आए। नूपुर की बहन कृति सेनन भी पूरे कार्यक्रम में उनके साथ दिखीं और बहन की खुशी में शामिल हुईं।
रेड ड्रेस में दिशा पटानी और साड़ी में मौनी रॉय ने सभी का ध्यान खींचा। वहीं, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ब्लैक आउटफिट में एलिगेंट लुक में नजर आए। रिसेप्शन में टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के सितारों की मौजूदगी ने इसे एक ग्लैमरस इवेंट बना दिया।
तलविंदर और दिशा की जोड़ी चर्चा में
रिसेप्शन में सिंगर तलविंदर की मौजूदगी भी लोगों की नजरों में रही। हाल ही में दिशा पटानी के साथ उनके नाम को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं चल रही हैं। शादी और रिसेप्शन दोनों मौकों पर दोनों को एक ही फ्रेम में देखा गया, जिससे अटकलें और तेज हो गईं।
उदयपुर में दो रीति-रिवाजों से हुई थी शादी
नूपुर और स्टेबिन की शादी राजस्थान के उदयपुर में बेहद खास अंदाज में हुई थी। 10 जनवरी 2026 को दोनों ने पहले क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की, जबकि 11 जनवरी को पारंपरिक हिंदू रस्मों के साथ सात फेरे लिए। शादी में संगीत, डांस और सेलेब्रिटी परफॉर्मेंस ने इसे यादगार बना दिया था।
करियर की बात
नूपुर सेनन ने 2019 में बी प्राक के म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी और अब वह हिंदी फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं। वहीं, स्टेबिन बेन म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं और कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं।
----------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
