- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- युवती से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग करने वाला फर्जी तांत्रिक गिरफ्तार, दो माह से नाम बदलकर था फरार
युवती से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग करने वाला फर्जी तांत्रिक गिरफ्तार, दो माह से नाम बदलकर था फरार
दुर्ग-भिलाई (छ.ग.)
दुर्ग-भिलाई में शादी का झांसा देकर शोषण, जंगल में दूसरे तांत्रिक से संपर्क बना गिरफ्तारी की वजह
दुर्ग जिले में युवती से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग और जबरन गर्भपात कराने के मामले में फरार चल रहा एक फर्जी तांत्रिक आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी पिछले दो महीनों से पहचान बदलकर छिपा हुआ था। पुलिस ने उसे बलौदाबाजार जिले के गीतपुरी इलाके से गिरफ्तार किया, जहां वह जंगल में रहने वाले एक अन्य तांत्रिक से मिलने पहुंचा था।
पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान हेमंत अग्रवाल (41) के रूप में हुई है, जो अमलेश्वर का निवासी है। वह खुद को तांत्रिक बताकर लोगों की समस्याएं दूर करने का दावा करता था। इसी बहाने वह पीड़िता के परिवार के संपर्क में आया और धीरे-धीरे युवती को अपने प्रभाव में ले लिया।
जांच में सामने आया है कि आरोपी ने युवती को शादी का झूठा भरोसा देकर लंबे समय तक अपने साथ रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने पीड़िता के अश्लील वीडियो भी बनाए और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर लगातार शोषण करता रहा। युवती के गर्भवती होने पर आरोपी ने दबाव बनाकर उसका जबरन गर्भपात भी कराया।
घटना 19 नवंबर 2025 की है, जब आरोपी दिनदहाड़े युवती को उसके घर से जबरन अपने साथ ले गया। वह उसे कोंडागांव, दंतेवाड़ा और फिर रायपुर तक घुमाता रहा। 21 नवंबर को पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया था, लेकिन आरोपी भिलाई-3 थाने से मौका पाकर फरार हो गया था। इसके बाद से वह लगातार ठिकाने और नाम बदलता रहा।
जामुल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी। फरारी के दौरान आरोपी ने मोबाइल फोन का सीमित इस्तेमाल किया और अधिकतर समय बंद रखा, ताकि पुलिस उसे ट्रेस न कर सके। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि वह बारनवापारा के जंगल क्षेत्र में रहने वाले एक बैगा-तांत्रिक से मिलने और कथित दवाइयां लेने आने वाला है।
इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने रणनीति बनाई। दो पुलिसकर्मियों को सिविल ड्रेस में एक ही इलाके में 12 दिनों तक निगरानी में लगाया गया। पुलिस को अनुमान था कि जंगल से लौटने के बाद आरोपी गीतपुरी इलाके में जरूर आएगा। आखिरकार 13 जनवरी 2026 को जैसे ही आरोपी वहां पहुंचा, पुलिस ने उसे दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थाने लाया गया, जहां पूछताछ में उसने नाम बदलकर छिपे रहने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी का पैदल जुलूस निकालते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी ने पहले भी इसी तरह के अपराध तो नहीं किए हैं।
---------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
