युजवेंद्र चहल नहीं होंगे रियलिटी शो ‘द 50’ का हिस्सा, पूर्व पत्नी धनश्री संग दिखने की अटकलों पर खुद लगाया विराम

स्पोर्ट्स डेस्क

On

क्रिकेटर ने सोशल मीडिया के जरिए स्पष्ट किया— किसी भी रियलिटी शो को लेकर न बातचीत हुई, न कमिटमेंट

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपकमिंग रियलिटी शो ‘द 50’ को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर साफ शब्दों में रोक लगा दी है। हाल के दिनों में सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि चहल इस शो में हिस्सा ले सकते हैं और दर्शकों को उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा के साथ स्क्रीन पर दोबारा देखने का मौका मिल सकता है। हालांकि, अब खुद चहल ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है।

युजवेंद्र चहल ने बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए आधिकारिक बयान जारी किया। बयान में कहा गया कि उनके किसी भी रियलिटी शो में शामिल होने की खबरें पूरी तरह निराधार हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो ‘द 50’ और न ही किसी अन्य रियलिटी शो को लेकर कोई बातचीत हुई है और न ही किसी तरह की सहमति या कमिटमेंट दी गई है। साथ ही, उन्होंने मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की कि बिना पुष्टि की जानकारी साझा न की जाए।

कहां से शुरू हुईं अटकलें
दरअसल, रियलिटी शो ‘द 50’ के जल्द शुरू होने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर कयास लगाए जाने लगे थे कि शो में कुछ चर्चित चेहरों को शामिल किया जा सकता है। इसी बीच, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का नाम सामने आया। दोनों के तलाक के बाद यह पहली बार होता कि वे किसी मंच पर साथ दिखाई देते, इसलिए चर्चाएं तेजी से फैल गईं।

धनश्री की चुप्पी बरकरार
इस पूरे मामले पर धनश्री वर्मा की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। धनश्री हाल के वर्षों में डांस और रियलिटी शोज़ के जरिए लगातार सुर्खियों में रही हैं। उन्होंने हाल ही में रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के पहले सीजन में हिस्सा लिया था, जिससे उनकी टीवी मौजूदगी और मजबूत हुई।

‘द 50’ शो को लेकर क्या खास
रियलिटी शो ‘द 50’ का प्रीमियर 1 फरवरी को होने जा रहा है। इस शो को फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान होस्ट करेंगी। फराह खान पहले ही साफ कर चुकी हैं कि यह शो भारतीय रियलिटी टीवी के पारंपरिक ढांचे से अलग होगा और इसमें कॉन्सेप्ट-आधारित प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। शो को लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्सुकता बनी हुई है।

चहल-धनश्री का रिश्ता और अलगाव
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में गुरुग्राम में शादी की थी। दोनों की मुलाकात कोविड-19 महामारी के दौरान हुई थी, जब चहल ने धनश्री से डांस क्लासेस लेना शुरू किया। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका। जून 2022 में दोनों के अलग होने की खबरें सामने आईं और मार्च 2024 में उनका तलाक औपचारिक रूप से पूरा हुआ।

तलाक के बाद चहल का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा गया, लेकिन दोनों ने सार्वजनिक रूप से खुद को सिर्फ अच्छा दोस्त बताया। चहल फिलहाल क्रिकेट और निजी जीवन पर फोकस कर रहे हैं और रियलिटी टीवी से दूरी बनाए हुए हैं।

आगे क्या
चहल के बयान के बाद साफ हो गया है कि ‘द 50’ में उनकी मौजूदगी नहीं होगी। ऐसे में शो को लेकर फैली अफवाहों पर फिलहाल विराम लग गया है। वहीं, दर्शकों की निगाहें अब शो के अन्य प्रतिभागियों की आधिकारिक सूची पर टिकी हैं।

---------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

डबल इंजन सरकार से तेज हुआ मध्यप्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर विकास: 97% केंद्रीय परियोजनाएं पटरी पर

टाप न्यूज

डबल इंजन सरकार से तेज हुआ मध्यप्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर विकास: 97% केंद्रीय परियोजनाएं पटरी पर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोले— पीएमजी और ‘प्रगति’ प्लेटफॉर्म से अटकी योजनाओं को मिली रफ्तार, 7.8 लाख करोड़ से अधिक...
मध्य प्रदेश  भोपाल 
डबल इंजन सरकार से तेज हुआ मध्यप्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर विकास: 97% केंद्रीय परियोजनाएं पटरी पर

रायपुर में ‘ग्रीन पालना’ पहल: बच्चे के जन्म के साथ मां को मिलेगा पौधा, पर्यावरण से जोड़ा मातृत्व

जिला प्रशासन का अभिनव प्रयास, अस्पतालों में प्रसूताओं को फलदार पौधे भेंट कर दिया जा रहा हरियाली का संदेश
छत्तीसगढ़  रायपुर 
रायपुर में ‘ग्रीन पालना’ पहल: बच्चे के जन्म के साथ मां को मिलेगा पौधा, पर्यावरण से जोड़ा मातृत्व

कुकू टीवी अवॉर्ड्स 2025 में अभ्युदय पाण्डेय बने बेस्ट एक्टर: वेब सीरीज में शानदार प्रदर्शन से जीता खिताब

मुंबई के जुहू में भव्य समारोह, डिजिटल और टीवी दोनों प्लेटफॉर्म पर दिखा अभिनय का दम
छत्तीसगढ़ 
कुकू टीवी अवॉर्ड्स 2025 में अभ्युदय पाण्डेय बने बेस्ट एक्टर: वेब सीरीज में शानदार प्रदर्शन से जीता खिताब

छत्तीसगढ़ में ज्वेलरी शॉप्स में बुर्का-नकाब और हेलमेट वालों की एंट्री बैन: सर्राफा एसोसिएशन का सुरक्षा कदम

नवापारा-राजिम लूटकांड के बाद व्यापारी सुरक्षा के लिए सख्त, पहचान छिपाकर आने वालों पर पूरी रोक
छत्तीसगढ़ 
छत्तीसगढ़ में ज्वेलरी शॉप्स में बुर्का-नकाब और हेलमेट वालों की एंट्री बैन: सर्राफा एसोसिएशन का सुरक्षा कदम

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software