- Hindi News
- बालीवुड
- रेखा ने एयरपोर्ट पर फैन को दिया धक्का, सेल्फी से इनकार पर यूजर्स ने किया ट्रोल
रेखा ने एयरपोर्ट पर फैन को दिया धक्का, सेल्फी से इनकार पर यूजर्स ने किया ट्रोल
bollywood
वेटरन एक्ट्रेस के व्यवहार पर सोशल मीडिया पर गहन चर्चा, यूजर्स ने कहा- ‘जया बच्चन 2.0’
बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस रेखा हाल ही में एयरपोर्ट पर अपने फैन interaction को लेकर चर्चा में आ गई हैं। वीडियो में देखा गया कि रेखा ने एक महिला फैन को सेल्फी देने से मना कर दिया और हल्का सा धक्का देकर आगे बढ़ गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर रेखा अपनी मैनेजर फरजाना के साथ बाहर निकल रही थीं। इस दौरान एक महिला फैन ने उनसे सेल्फी लेने की कोशिश की। रेखा ने तुरंत आगे बढ़ते हुए फैन को दूरी बनाए रखी और सेल्फी देने से इंकार कर दिया। इसके बाद वह तेजी से बाहर निकल गईं और पैपराजी की ओर स्माइल करते हुए हाथ हिलाया।
यह घटना हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर हुई, जब रेखा अपनी यात्रा पूरी करके एयरपोर्ट से बाहर निकल रही थीं।
घटना में रेखा और उनकी मैनेजर फरजाना मौजूद थीं। महिला फैन ने रेखा से संपर्क करने की कोशिश की।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएँ दीं। कई लोगों ने रेखा की तुलना जया बच्चन से करते हुए उन्हें ‘जया बच्चन 2.0’ कहा। एक यूजर ने लिखा, “हे भगवान, आपने जया बच्चन की तरह अभिनय करना शुरू कर दिया।” वहीं, दूसरे ने सवाल किया, “तो फिर जया और रेखा में क्या अंतर है?”
रेखा अपने कैजुअल लुक के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। इस दिन उन्होंने व्हाइट टॉप के साथ ब्लैक ट्राउजर और श्रग पहना था। उनकी मांग में सिंदूर भी नजर आ रहा था।
रेखा सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित 2025 रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी शामिल हुई थीं। उन्होंने अपनी 1981 की क्लासिक फिल्म उमराव जान की 4K रीस्टोर स्क्रीनिंग में शिरकत की।
रेखा का यह व्यवहार सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ प्राप्त कर रहा है। जहां कुछ लोग इसे सेलिब्रिटी का निजी स्पेस बनाए रखने का प्रयास मान रहे हैं, वहीं अन्य लोग इसे असभ्य व्यवहार के रूप में देख रहे हैं। इस घटना ने फैन-सेलिब्रिटी interaction और सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर बहस को फिर से जगाया है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
