- Hindi News
- बालीवुड
- कभी काफिर, तो कभी जिहादी: ऑपरेशन सिंदूर के बाद जावेद अख्तर का पाकिस्तान यात्रा पर बेबाक बयान, कहा—‘ग...
कभी काफिर, तो कभी जिहादी: ऑपरेशन सिंदूर के बाद जावेद अख्तर का पाकिस्तान यात्रा पर बेबाक बयान, कहा—‘गाली-गलौज मेरी जिंदगी का हिस्सा’
Bollywod

मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर हाल ही में मुंबई में एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी में मिलने वाली नकारात्मक प्रतिक्रियाओं पर खुलकर बात की। जावेद अख्तर ने बताया कि उन्हें दो ओर से गालियां मिलती हैं—एक तरफ़ वाले कहते हैं कि वे ‘काफिर’ हैं और नर्क जाएंगे, जबकि दूसरी तरफ़ वाले उन्हें ‘जिहादी’ कहकर पाकिस्तान जाने की बात करते हैं।
अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर जावेद अख्तर ने इस मौके पर कहा कि पहलगाम हमले के बाद उनकी आलोचना तीव्र हो गई है। उन्होंने कहा, “एक ओर मुझे काफिर कहा जाता है, तो दूसरी ओर जिहादी। अगर मेरे पास ये दोनों विकल्प हैं, तो मैं नर्क जाना ही पसंद करूंगा।” उनके इस बयान पर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं।
जावेद अख्तर ने यह भी बताया कि दोनों ओर से मिलने वाली गालियां उनकी जिंदगी का हिस्सा बन चुकी हैं। उन्होंने कहा, “अगर मैं केवल एक तरफ से बात करूंगा, तो दूसरी तरफ के लोग नाराज होंगे। लेकिन अगर मैं दोनों तरफ से बातें करूंगा, तो ज्यादा लोग नाराज होंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि उनके ट्विटर और व्हाट्सएप पर उन्हें दोनों तरफ से गालियां मिलती हैं, और अगर किसी एक तरफ से आलोचना बंद हो जाए तो उन्हें लगेगा कि वे कहीं गलत तो नहीं कर रहे। साथ ही उन्होंने उन लोगों का भी आभार जताया जो उनके हौसले को बढ़ाते हैं और उनकी तारीफ करते हैं।