- Hindi News
- बिजनेस
- शेयर बाजार में गिरावट का दिन: सेंसेक्स 271 अंक टूटा, IT सेक्टर में भारी बिकवाली; बैंकिंग और रियल्टी
शेयर बाजार में गिरावट का दिन: सेंसेक्स 271 अंक टूटा, IT सेक्टर में भारी बिकवाली; बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में तेजी
Business

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 19 मई को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 271 अंकों की गिरावट के साथ 82,059 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 74 अंक टूटकर 24,945 के स्तर पर बंद हुआ।
बाजार में IT शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए। IT सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। दिग्गज कंपनियां जैसे इंफोसिस, टेक महिंद्रा और TCS में 2% तक की गिरावट रही। वहीं जोमैटो के शेयर में भी लगभग 3% की गिरावट दर्ज की गई।
इसके विपरीत पावर ग्रिड, NTPC और बजाज फाइनेंस जैसे शेयरों में हल्की बढ़त देखी गई।
रियल्टी और बैंकिंग शेयरों ने दिखाई मजबूती
NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो IT इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.37% की गिरावट रही। जबकि रियल्टी सेक्टर ने 2.23%, सरकारी बैंकिंग शेयरों ने 1.48% और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर ने 0.62% की मजबूती दिखाई।
प्रोटिअन ई-गवर्नेंस के शेयर में 20% का लोअर सर्किट
PAN बनाने वाली IT कंपनी प्रोटिअन ई-गवर्नेंस टेक्नोलॉजीज के शेयर में 20% का लोअर सर्किट लग गया। बीते सप्ताह आयकर विभाग द्वारा कंपनी के PAN 2.0 प्रोजेक्ट का आवेदन खारिज किए जाने के बाद निवेशकों में निराशा फैली। शेयर ₹1,143 पर खुला जबकि पिछले सप्ताह यह ₹1,428.90 पर बंद हुआ था।
वैश्विक बाजारों का मिला-जुला प्रदर्शन
एशियाई बाजारों में भी गिरावट का असर देखा गया। जापान का निक्केई 255 अंक गिरकर 37,499 पर बंद हुआ, कोरिया का कोस्पी 23 अंक टूटकर 2,603 पर बंद हुआ। हालांकि अमेरिकी बाजारों में सकारात्मक रुझान रहा। डाउ जोन्स 332 अंक चढ़कर 42,655 पर, जबकि नैस्डेक 99 अंकों की बढ़त के साथ 19,211 पर बंद हुआ।
घरेलू निवेशकों की जबरदस्त भागीदारी
मई महीने में घरेलू निवेशकों (DIIs) ने अब तक ₹23,298.55 करोड़ की शुद्ध खरीदारी की है, वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने ₹23,782.64 करोड़ की। 16 मई को ही FIIs ने ₹8,831 करोड़ और DIIs ने ₹5,187 करोड़ की खरीदारी की।
20 मई से खुलेगा बोराना वीव्स लिमिटेड का IPO
IPO बाजार में हलचल जारी है। बोराना वीव्स लिमिटेड का पब्लिक इश्यू 20 मई से खुलने जा रहा है, जो 22 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी इस इश्यू के ज़रिए लगभग ₹145 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। शेयरों की लिस्टिंग 27 मई को BSE और NSE दोनों पर होगी।