- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार, दोबारा गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार, दोबारा गिरफ्तार
Rewa, MP

मनगवां थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक दुष्कर्म करने के मामले में पकड़ा गया आरोपी युवक देर रात पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया और आज दोपहर उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया।
तीन वर्षों तक प्रेम के नाम पर शोषण
पुलिस को दी गई शिकायत में किशोरी ने बताया कि गांव का ही एक युवक तीन वर्षों से उससे प्रेम संबंध में था और लगातार शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब किशोरी बालिग होने के करीब पहुंची और शादी की बात की, तो आरोपी ने इनकार करते हुए कहा कि “तुम SC/ST जाति से हो, इसलिए मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता।”
थाने में दर्ज हुई शिकायत, फिर गिरफ्तारी
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने ST/SC अत्याचार निवारण अधिनियम व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि रात के समय आरोपी थाने से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस की टीमों ने कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी और आखिरकार आज दोपहर उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस कर रही जांच, कोर्ट में किया जाएगा पेश
आरोपी को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी की थाने से फरारी में किसी की लापरवाही या मिलीभगत तो नहीं थी।
एसपी विवेक सिंह (रीवा) ने बताया:
"आरोपी को दोबारा पकड़ लिया गया है। घटना को लेकर गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। पीड़िता को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है।"