- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर में रूम हीटर से लगी आग में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत: घर में बंद थे, मदद के लिए चिल्लाते रहे
रायपुर में रूम हीटर से लगी आग में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत: घर में बंद थे, मदद के लिए चिल्लाते रहे
रायपुर (छ.ग.)
टाटीबंध इलाके में ठंड से बचने के लिए चलाया था हीटर, बेटा ताला लगाकर काम पर गया था; आग में जिंदा जले 70 वर्षीय बुजुर्ग
राजधानी रायपुर के टाटीबंध इलाके में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। ठंड से बचने के लिए घर में चलाया गया रूम हीटर आग का कारण बना। घटना उस वक्त हुई जब बुजुर्ग घर में अकेले थे और बाहर से दरवाजा बंद था। मदद के लिए वे चीखते रहे, लेकिन गेट लॉक होने के कारण कोई उन्हें बचा नहीं सका।
मृतक की पहचान राजकुमार गुप्ता के रूप में हुई है। वे अपने बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहते थे। शनिवार सुबह उनका बेटा जितेंद्र गुप्ता, जो उरला स्थित एक रोलिंग मिल में काम करता है, रोज की तरह घर में ताला लगाकर ड्यूटी पर निकल गया था। घर के अन्य सदस्य उस समय मैहर दर्शन के लिए बाहर गए हुए थे।
सुबह करीब 8 बजे मोहल्ले के लोगों ने घर के भीतर से धुआं निकलते देखा। कुछ ही देर में आग की लपटें तेज हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बुजुर्ग भीतर से मदद के लिए चिल्ला रहे थे। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया था।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि, आग इतनी तेजी से फैली कि जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचीं, तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। आग बुझाने के बाद जब दरवाजा खोला गया, तो अंदर का मंजर बेहद भयावह था।
प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि रूम हीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। ठंड के मौसम में बंद कमरे में हीटर चलाना और पर्याप्त सुरक्षा उपाय न होना इस हादसे का बड़ा कारण माना जा रहा है।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। कई स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने को लेकर नाराजगी भी जताई। वहीं, परिवार के सदस्यों के लौटने पर माहौल गमगीन हो गया।
आमानाका थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आग लगने के सटीक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
यह घटना एक बार फिर ठंड के मौसम में रूम हीटर और इलेक्ट्रिक उपकरणों के सुरक्षित इस्तेमाल को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। विशेषज्ञों के अनुसार, बंद कमरों में हीटर का उपयोग करते समय सावधानी बेहद जरूरी है, खासकर तब जब घर में बुजुर्ग या अकेले लोग मौजूद हों।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
---------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
