- Hindi News
- बिजनेस
- सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दिवाली से पहले कीमतें आसमान छू रही हैं
सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दिवाली से पहले कीमतें आसमान छू रही हैं
Business

दिल्ली के सराफा बाजार और MCX पर सोना-चांदी की कीमतों ने इस दिवाली से पहले नए रिकॉर्ड बना दिए हैं।
मंगलवार को सोने की कीमत पहली बार ₹1,30,000 प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई, जबकि चांदी ने ₹1,85,000 प्रति किलो का शानदार स्तर छू लिया। कमोडिटी विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह रफ्तार जारी रही तो दिवाली तक चांदी ₹2 लाख तक पहुँच सकती है।
कीमतों में अचानक उछाल क्यों?
धनतेरस और दिवाली से पहले ज्वैलर्स और खुदरा खरीदारों की भारी मांग ने सोने और चांदी की कीमतों में तेज बढ़ोतरी कर दी। अखिल भारतीय सराफा संघ (AIBJA) के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाला सोना ₹2,850 बढ़कर ₹1,30,800 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, 99.5% प्योरिटी वाला सोना भी ₹2,850 की बढ़त के साथ ₹1,30,200 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
चांदी का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन
चांदी ने लगातार पांचवें दिन बढ़त दर्ज की और ₹6,000 की उछाल के साथ ₹1,85,000 प्रति किलो पर पहुंच गई। फरवरी से अब तक चांदी में ₹34,500 की छलांग लगी है, जबकि 2025 की शुरुआत से अब तक इसका इजाफा ₹95,300 रहा है। यानी साल भर में चांदी की कीमतों में 106% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली तक चांदी ₹2 लाख तक पहुँच सकती है, क्योंकि मौजूदा स्थिति में इसे केवल ₹15,000 की और बढ़ोतरी की जरूरत है।
रुपए की कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर
व्यापारी बताते हैं कि सोने-चांदी की कीमतों में तेजी की एक बड़ी वजह रुपए की कमजोरी भी है। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया ₹88.80 के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना और चांदी की चमक रही; सोना 4,179 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद 4,140 डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 53.54 डॉलर के उच्च स्तर को छूकर हल्की गिरावट के साथ 51.36 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। विश्लेषकों का कहना है कि दिवाली तक सोना-चांदी में और तेजी देखने को मिलेगी।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!