- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- इंदौर में घर में लगी आग, 11 साल के बच्चे की मौत, चार वेंटिलेटर पर
इंदौर में घर में लगी आग, 11 साल के बच्चे की मौत, चार वेंटिलेटर पर
Indore,M.P
.jpg)
जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के विजय पैलेस इलाके में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक घर में आग लगने से 11 साल के बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई।
हादसे के वक्त घर में परिवार के छह सदस्य थे, जिनमें से चार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
कैसे फैली आग
जानकारी के अनुसार, आग एजाज खान के घर में रखे कबाड़ से लगी, जिसमें स्पंज और अन्य ज्वलनशील सामान रखा था। आग तेजी से फैल गई और पूरे घर में धुआं भर गया। घर के अंदर सो रहे सभी सदस्यों का दम घुटने लगा।
परिवार ने की मदद की कोशिश, पड़ोसियों ने दी सूचना
परिवार के सदस्य जागकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। पड़ोसियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी।
अस्पताल में इलाज, चार वेंटिलेटर पर
पुलिस ने परिवार के घायल सदस्यों को एम्बुलेंस से चोइथराम अस्पताल पहुंचाया। हादसे में 11 साल के रहमान की दम घुटने से मौत हो गई। बाकी पांच सदस्य—एजाज खान, उनकी पत्नी अनीशा बी, बेटियां अल्फिया और आफशीन और बेटे रियान—गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से चार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
पुलिस जांच और प्रारंभिक कारण
जुनी इंदौर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!