- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रतलाम में ढाबों पर आबकारी विभाग का छापा, अवैध शराब पिलाने वाले पकड़े गए
रतलाम में ढाबों पर आबकारी विभाग का छापा, अवैध शराब पिलाने वाले पकड़े गए
Ratlam, MP
1.jpg)
रतलाम शहर में आबकारी विभाग ने शुक्रवार रात अवैध रूप से शराब परोसने वाले ढाबों और होटलों पर छापामार कार्रवाई की।
इस दौरान कई ढाबों पर लोग शराब पीते हुए पकड़े गए। टीम ने मौके पर ही ढाबा संचालकों और शराब पी रहे व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
कहां-कहां हुई कार्रवाई
सहायक जिला आबकारी अधिकारी मनोहर खरे के नेतृत्व में टीम ने सालाखेड़ी, बरबड़, पॉवर हाउस रोड, स्टेशन रोड और शहर के अन्य इलाकों में आकस्मिक चेकिंग की। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर भी कार्रवाई की गई। कुछ लोग टीम को देखकर मौके से भागने में सफल रहे।
रजवाड़ी ढाबे पर विशेष कार्रवाई
चेकिंग के दौरान सेजावता बायपास स्थित रजवाड़ी ढाबे पर कई लोग शराब पीते हुए पाए गए। आबकारी टीम ने तुरंत कार्रवाई की और काउंटर पर बैठे युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। साथ ही, शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट की जांच भी की गई।
आबकारी विभाग की चेतावनी
सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दकी ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री, परिवहन और सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वंदना अग्रवाल, पुष्पराज चौहान, मीनाक्षी गुप्ता, अभिषेक वाईकर और सचिन भास्कर समेत अन्य कर्मचारी शामिल थे।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!