- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- अशोकनगर पुलिस ने धनतेरस पर लौटाए 70 गुम मोबाइल, कीमत 7 लाख रुपए
अशोकनगर पुलिस ने धनतेरस पर लौटाए 70 गुम मोबाइल, कीमत 7 लाख रुपए
Ashoknagar, MP
.jpg)
अशोकनगर जिले की साइबर सेल ने धनतेरस के अवसर पर एक बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने कुल 70 गुम मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपए है।
पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इन मोबाइल्स को उनके असली मालिकों को सौंपा। अपने खोए हुए फोन को पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
SP के निर्देश पर हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल और सभी थाना प्रभारियों को गुम मोबाइल की तलाश कर उन्हें उनके मालिकों तक लौटाने के निर्देश दिए थे। इसके तहत टीमों ने संयुक्त प्रयास करके अशोकनगर सहित अन्य जिलों और राज्यों से ये मोबाइल फोन बरामद किए।
अब थाने में ही शिकायत दर्ज कर पाएंगे नागरिक
एसपी मिश्रा ने बताया कि आम लोगों की सुविधा के लिए अब गुम हुए मोबाइल की शिकायत अपने संबंधित थाने में ही दर्ज कराई जा सकेगी। इसके लिए बस आवेदन पत्र, आधार कार्ड और मोबाइल की खरीद का बिल जमा करना होगा।
ऑनलाइन भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं
नागरिक https://www.ceir.gov.in पर जाकर भी गुम हुए मोबाइल की शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं।
टीम को मिलेगा इनाम
पुलिस अधीक्षक ने इस सराहनीय कार्य के लिए साइबर सेल और थाना टीमों को पुरस्कृत करने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने भविष्य में इस तरह की कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए ताकि लोग अपना खोया हुआ कीमती सामान आसानी से वापस पा सकें।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!